Home अजब-गजब लव मैरिज के लिए पार्टनर के घरवालों से बात करने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान

लव मैरिज के लिए पार्टनर के घरवालों से बात करने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान

0
लव मैरिज के लिए पार्टनर के घरवालों से बात करने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान

लड़के, लड़कियों को तो बहुत आसानी से इम्प्रेस कर लेते हैं लेकिन जब बात आती है लड़की के माँ-बाप से बात करने की तो सभी के हाथ-पाँव फूल जाते हैं। यह मौका तब आता है जब लड़के को लड़की के माँ बाप से उसका हाथ माँगना होता है। बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड जब शादी को लेकर सहमत होते है तो लड़के को लड़की के घरवालों को और लड़की को लड़के के घरवालों को इम्प्रेस करना पड़ता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि लड़की लड़के को चाहे जितना अच्छा माने लेकिन उसके घरवाले लड़के को रिजेक्ट कर देते हैं। ऐसा पार्टनर के माँ-बाप द्वारा कई बार देखने को मिलता है। कभी लड़की रिजेक्ट हो जाती है तो कभी लड़का।

किसी भी रिश्ते को शुरू करने से पहले यह जरूरी है कि आप उसकी अच्छी शुरुआत करें। ज्यादातर मौकों पर देखा गया है लड़के ऐसे मामलों में ज्यादा पड़ते है जहाँ उन्हें लड़की के घरवालों को इम्प्रेस करना पड़ता है तब जाकर लड़की के घरवाले उसके परिवार से मिलने को राजी होते है। लड़की अपने घरवाले को चाहे जितना लड़के के बारें में अच्छा बता दें लेकिन माँ-बाप लड़के से मिलकर ही संतुष्ट होते हैं। यही चीज लड़कियों पर भी लागू होती है उन्हें भी लड़कों के घरवालों को इम्प्रेस करना होता है।

आज हम आपको पांच ऐसी बातें बताने जा रहे है जिसको ध्यान में रखने पर आप अपने पार्टनर के घरवालों को लव मैरिज के लिए आसानी से इम्प्रेस कर पाएंगे।

1- अपने पार्टनर के माँ-बाप के बारें में पहले जान लें

How To Convince Your Parents For Love Marriage
Source

अगर आप अपने पार्टनर के माता-पिता से पहली बार मिलने जा रहें हैं तो पहले अपने पार्टनर से उनके बारें में जान लें। उनका व्यवहार कैसा है, उन्हें क्या पसंद है? आदि। अगर आप लड़की हैं तो अपने बॉयफ्रेंड से यह जान लें कि उसके घरवालों की सोच कैसी है। उन लोगों को कैसी लड़की पसंद हैं ? यही बात लड़कों को लड़की से जान लेनी चाहिए कि उसके घरवालों को कैसा लड़का पसंद है?

2- पहली मुलाक़ात में शानदार तोहफा ले जाएं

चाहे आप लड़की हो या लड़का अगर आप अपने पार्टनर के पैरेंट्स से पहली बार मिल रहें हैं तो अपने साथ उनके लिए एक तोहफा जरूर ले जाएं। यह तोहफा बुके या मिठाई हो सकती है। इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी फ़िक्र करते हैं। इससे आप उनपर अपना फर्स्ट इम्प्रेशन अच्छा जमा सकते हैं। क्योंकि कहा गया है कि ‘फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन’। इसलिए गिफ्ट ले जाने में कोई कंजूसी न करें।

3- जो भी पहन के जाएं उसका रखें ख़ास ख्याल

Gifts for Girlfriends parents
Source

ध्यान रखें जब भी किसी की नज़र आप पर पड़ती है तो सबसे पहले वह आपके कपड़ों को देखता है। हमेशा ऐसे कपड़ें पहन के अपने पार्टनर के घर जाएं जो आप पर सही जचते हों। पहनावा आपका ऐसा होना चाहिए जिससे उन्हें लगे कि आप एक सभ्य इंसान हैं। ज्यादा फैशनेबल कपड़े न पहन के जाएं क्योकि आप अपने पार्टनर के पेरेंट्स को इम्प्रेस करने जा रहें हैं न कि किसी फैशन शो में।

4- संस्कारी बनें

पार्टनर के पैरेंट्स को इम्प्रेस करना किसी इंटरव्यू को क्लियर करने जैसा होता है। इसलिए जब भी उनसे बात करें एकदम संस्कारी होके बात करें। ज्यादा न हाँके। क्योंकि ज्यादा हाँकने पर उन्हें पता चल जायेगा। उनसे इधर-उधर की बातें न करें। ऐसे बतियाये जैसे लगे कि आप एक सभ्य और संस्कारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

5- सलीके से बात करें

what to do if parents are against love marriage
Source

वैसे कहा जाता है कि जब भी किसी अपने बड़े से बात करें तो उन्हें ‘आप’ लगा के बात करें। ऐसे में जब किसी को इम्प्रेस करने की बात आती है तो उनसे ‘आप’ लगाकर ही बात करें, साथ ही अगर आप तीसरे बन्दे के बारें में बात कर रहें है तो उन्हें भी सम्मान के साथ सम्बोधित करें। आपके बात करने का लहजा बहुत ही नरम होना चाहिए।

यह भी ध्यान रखें कि पार्टनर के पैरेंट्स से पहली मुलाक़ात में ज्यादा जल्दबाजी न करें। मुलाक़ात को पूरा टाइम दें। उनसे मिलते और विदा लेते समय उनके पैर छूना न भूलें।

यह भी पढ़ें : साड़ी पहनते समय महिलाएं करती हैं यह 5 गलतियां, जाने साड़ी पहनने का सही तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here