MS Dhoni को टीम का मेंटर बनाना पूर्व भारतीय क्रिकेटर को नहीं हुआ हजम, उठाए सवाल

0
1
Dhoni Virat Kohli 1 696x341

एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस महेंद्र सिंह धोनी को टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाए जाने पर खुश हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको धोनी को मेंटर बनाए जाने का फैसला रास नहीं आ रहा और वे इस निर्णय पर सवाल खड़े कर रहे हैं। भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने धोनी को मेंटर बनाए जाने की वजह समझ में नहीं आ रही है।

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने खुद एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस नए रोल का ऐलान वीडियो मैसेज के जरिए किया था। शाह ने बताया कि भारत के पूर्व कप्तान इस नए रोल के लिए राजी हो गए हैं। धोनी हमेशा से ही अपने खिलाड़ियों का सही तरह से प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। चाहे वो जोगिंदर शर्मा का प्रयोग करना हो या केदार जाधव से गेंदबाजी करानी हो, धोनी इस काम में बेहद माहिर हैं। ऐसे में धोनी एक बार फिर से विश्व कप में खिलाड़ियों का अच्छे से प्रयोग कर के उन्हे भारत को वर्ल्ड कप दिला सकते हैं।

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उठाया सवाल

Ajay Jadeja

एक इंटरव्यू में अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा, ‘मेरे लिए ये समझ पाना नामुमकिन है, 2 दिनों से मैं ये सोच रहा हूं कि इसके पीछे क्या विचार होगा। महेंद्र सिंह धोनी की जो समझ है वो कैसे फायदेमंद होगी, मैं इसके बारे बात नहीं कर रहा हूं। ये ऐसा है कि आप रवींद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे के ऊपर भेज दें, वो शख्स सोचेगा कि ऐसा क्यों किया गया’

अजय जडेजा ने आगे कहा, ‘मैं हैरान हूं। एमएस धोनी का मेरे से बड़ा फैन कोई नहीं होगा। मैं ये समझता हूं कि एमएस धोनी पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने पोस्ट छोड़ने से पहले अलगा कप्तान तैयार कर दिया था। विराट कोहली की कप्तानी में धोनी 2 साल से भी ज्यादा वक्त तक व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं’

अचानक मेंटर की जरूरत क्यों पड़ी?’

Dhoni Virat Kohli

अजय जडेजा आगे कहा, ‘जब आपने कप्तान बनाकर छोड़ दिया और वो खिलाड़ी टीम को अलग लेवल पर ले गया, एक कोच है जिसने टीम को वर्ल्ड नंबर वन बना दिया, तो रातोंरात ऐसा क्या हो गया कि मेंटर की जरूरत पड़ गई, ये बात मुझे थोड़ी हैरान कर रही है’

जडेजा ने कहा, ‘इंडियन क्रिकेट अलग तरीके से काम कर रहा है। धोनी एक तरीके से चलाते थे, धोनी अपनी कप्तानी में स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मौका देते थे, वो 4 फास्ट बॉलर्स को कभी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखते थे, जबकि इंग्लैंड में 4 पेसर्स का इस्तेमाल किया गया। एक शख्स अलग तरीके से सोचता है और दूसरा अलग तरीके से, शायद ये दोनों को मिलाने की कोशिश है’

कुछ पूर्व क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फैसले को सही बताया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने धोनी को मेंटोर के रूप में नियुक्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी का अनुभव और शीतलता टीम के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होगी। धोनी को उनके अनुभव के कारण टीम के साथ रखना अच्छा है। वह सब निश्चित रूप से टीम के लिए एक बड़ी प्रेरणा होगी। मुझे खुशी है कि BCCI ने यह फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here