बडी खबर : राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

0
3
Rahul Dravid 696x365

T20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में रवि शास्त्री के बाद द्रविड़ को भारत का हेड कोच बनाया गया है। वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से राहुल द्रविड़ हेड कोच का पद संभालेंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री के साथ उनके सहयोगी स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म होगा। बीसीसीआई द्वारा लंबे वक्त से राहुल द्रविड़ के साथ बात की जा रही थी, लेकिन राहुल ने पहले इस पद को स्वीकारने से इनकार किया था। हालांकि, कुछ वक्त पहले UAE में हुई एक मीटिंग के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच के पद के लिए अप्लाई किया और अब उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है।

Pic

राहुल द्रविड़ ने कहा कोच बनना गर्व की बात

टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया का कोच बनना बेहद ही गर्व की बात है। रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन काम किया है, जिसे मैं आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। मैंने कई खिलाड़ियों के साथ इंडिया ए, अंडर-19 और NCA में काम किया है, ऐसे में उनके साथ काम करने में मज़ा आएगा। अगले दो साल में बड़े इवेंट्स हैं, सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर हम गोल पूरा करने की कोशिश करेंगे।


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं, वे भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक है. गांगुली ने उम्मीद जताई कि वो भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं हो सकता था, हमें इससे काफी खुशी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here