भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज काफी अच्छी रही। पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी के दोनों वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की मुख्य टीम साउथ अफ्रीका के साथ टी ट्वेंटी सीरीज खेलकर रवाना हो गई थी और फिर वनडे सीरीज का जिम्मा भारत की ए टीम को सौंपा था जिसकी अगुवाई शिखर धवन कर रहे थे। धवन की कप्तानी में टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को ढ़ेर कर दिया।
तीसरे वनडे की बात करें तो यह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी बहुत कमजोर रही और पूरी टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और 99 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में 100 रनों का आसान सा लक्ष्य भारत ने 20 ओवर के अंदर-अंदर ही 7 विकेट बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। जिसमें शुभमन गिल की 49 रन की पारी का भरपूर योगदान रहा। हालांकि वो एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। लेकिन बाद में श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को मैच जिताया।
मैच में साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला, ज्यादातर खिलाड़ी दस रन से भी नीचे की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए इस वनडे सीरीज की कप्तानी डेविड मिलर के हाथों में थी। सीरीज गंवाने के बाद मिलर काफी निराश नज़र आए। तीसरे वनडे में हार के बाद उन्होंने क्या कहा आइये आपको बताते हैं।
डेविड मिलर ने हार कज बाद कहा कि, “यह बहुत मुश्किल था। बोर्ड पर लगे सिर्फ 99 रनों ने हमारी कोई सहायता नहीं की। इस तरह से सीरीज समाप्त करने के लिए, आज निराशाजनक परिणाम रहा” मिलर ने आगे कहा, “पिच पर थोड़ा सा स्पिन था, और यह दो गति वाली पिच थी, बारिश के कारण कवर के नीचे रहकर सतह और कठिन हो गई। हम कुछ क्षेत्रों में काफी अच्छे थे। जब वनडे की बात आती है तो हमें सिर्फ इस अच्छे दौर को आगे बढ़ाने की जरूरत है”
23 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत के खिलाफ वनडे में उसका सबसे कम स्कोर है। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को ढ़ेर कर दिया। और अपने प्रदर्शन से अपनी ही टीम के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने 1999 में साउथ अफ्रीका को 117 रन पर ऑल आउट किया था जो टीम इंडिया के खिलाफ अब तक का उसका कम टोटल था।
भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए चायना मैच बॉलर कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट लिए।