Home मनोरंजन क्रिकेटर्स ने अपनी पत्नियों संग खास अंदाज में मनाया करवाचौथ व्रत, धनश्री की मेहंदी में दिखे चहल

क्रिकेटर्स ने अपनी पत्नियों संग खास अंदाज में मनाया करवाचौथ व्रत, धनश्री की मेहंदी में दिखे चहल

0
क्रिकेटर्स ने अपनी पत्नियों संग खास अंदाज में मनाया करवाचौथ व्रत, धनश्री की मेहंदी में दिखे चहल

करवा चौथ सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत है। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों ने भी करवा चौथ का व्रत रखा और अपन जीवनसाथी की लम्बी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की। युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव की पत्नी एक साथ दिखी तो वहीं दीपक चाहर अपनी पत्नी के हाथों में मेहंदी लगाते नजर आए। आपको पता होगा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव भी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही हैं।

किसी भी क्रिकेटर्स के साथ में उनकी पत्नी या परिवार का कोई भी मेंबर ऑस्ट्रेलिया साथ रखने की अनुमति भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नहीं दी है। इसलिए भारत में रहकर ही खिलाड़ियों की पत्नियों ने करवाचौथ का व्रत रखा।

Karwa Chauth

चोटिल होकर टी-20 वर्ल्डकप की रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट से बाहर हो चुके दीपक चाहर ने खुद अपनी पत्नी के हाथों में मेहंदी लगाई, इसके अलावा उन्होंने पत्नी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। दीपक चाहर और उनकी पत्नी का ये पहला करवा चौथ है। दीपक चाहर और उनकी पत्नी जया के साथ इसी साल 1 जून को हुई थी।

दीपक चाहर ने जो वीडियो शेयर की उसमें गाना लगा था’ चांद छुपा बादल में, शरमा के मेरी जाना

हरभजन ने करवाचौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”मेरी पत्नी और सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई।” हरभजन ने इस अवसर भी मजाक का मौका नहीं गंवाया। उन्होंने आगे लिखा, ”चलो एक दिन खाना नहीं खाया, अब साल भर मेरा दिमाग खाना।”

Screenshot 20221014 085808

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सभी शादीशुदा जोड़ों को करवाचौथ की शुभकामनाएं और पत्नी प्रियंका चौधरी की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ”सभी प्यारे जोड़ों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान इस शुभ दिन पर आप सभी को प्यार और खुशियां प्रदान करें!”


चहल की पत्नी धनश्री उनके साथ वहां नहीं गई है। चहल ने ऑस्ट्रेलिया से पोस्ट शेयर कर लिखा, ”मेरी क्यूट पत्नी को करवा चौथ की बधाई।


चहल ने अपनी पत्नी की खास मेहंदी की फोटो भी शेयर की जिसमें बीच में चहल की जर्सी बनी हुई दिख रही थी।

Mehndi 1

धनाश्री ने चहल को ऑस्ट्रेलिया में वीडियो कॉल के जरिए देखकर अपना करवाचौथ का व्रत खोला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here