पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। सुपर-12 के बेहद रोमांचक मैच में उसे जिम्बाब्वे ने एक रन से हरा दिया। जिंबाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट पर 129 रन बनाए। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बहुत मुश्किल हो गया है।
जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम है, लेकिन कुछ ऐसे समीकरण हैं जिनसे पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। आईसीसी ने उस समीकरण के बारे में बताया है जिसके आधार पर पाकिस्तान भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
आईसीसी के अनुसार पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो पाकिस्तान को अपने आगामी तीनों मैचों को जीतना होगा और ना सिर्फ जीतना होगा बल्कि अपने नेट रन रेट को भी अच्छा करना होगा। पाकिस्तान का नेट रन रेट इस समय बहुत खराब है। भारत औ जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद -0.050 का रन रेट है।
पाकिस्तान का अगला मैच नीदरलैंड्स से होगा जो कि रविवार को खेला जाएगा, इसके बाद उन्हें 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका से और 6 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है। इन तीनों ही मैच में पाकिस्तान को जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान ऐसा करने में कामयाब रहता है तो उनके 6 अंक हो जाएंगे।
भारत के हाथ में होगी पाकिस्तान की किस्मत
इसके बाद बाबर आजम की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने या ना पहुंचने का फैसला अन्य टीम के मैच रिजल्ट पर निर्भर करेगा। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो टीम इंडिया को अगले सभी मैच जीतने होंगे, वहीं साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को कम से कम अगले दो मुकाबले हारने होंगे। भारत के हाथ में पाकिस्तान की किस्मत होगी, यह समीकरण बनने के बाद लोग कह रहे हैं कि आखिर में बाप ही काम आता है।
साउथ अफ्रीका के अगले तीन मैच क्रमश: भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ है, वहीं जिम्बाब्वे को अब बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और इंडिया के खिलाफ खेलना है।
पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का 1-1 मैच बारिश की वजह से धुल चुका है जिस वजह से उनके खाते में 1-1 अतिरिक्त अंक है। अगर इन दोनों टीमों का कम से कम 1-1 मैच बारिश से और धुलता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें थोड़ी बढ़ जाएगी। अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच पाता है या नहीं