बड़ी मुसीबत में घिर बैठे सिक्सर किंग युवराज सिंह, प्रशासन ने भेजा कानूनी नोटिस

Images 406

इन दिनों भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह एक मुसीबत में घिर गए हैं। दरअसल, युवराज सिंह का गोवा में एक विला है कुछ समय पहले युवराज सिंह ने अपने इस विला को रेंट पर देने का निर्णय किया था। उन्होंने अपने फैंस को निमंत्रण दिया था कि वे उनके हॉलिडे होम, कासा सिंह में रुक सकते हैं। इसी इनविटेशन के एक महीने बाद गोवा राज्य पर्यटन विभाग ने युवराज सिंह को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वह बिना आवश्यक अनुमति के अपने विला को रेंट पर चला रहे हैं।

स्टेट टूरिजम डिपार्टमेंट ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें कहा गया है कि युवराज सिंह को 8 दिसंबर से पहले टूरिजम के डिप्टी डायरेक्टर राजेश काले के सामने पेश होना पड़ेगा। यदि युवराज ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगेगा। गोवा के टूरिजम डायरेक्टर निखिल देसाई ने कहा है कि वे ये कार्रवाई हर रेंटेड प्रॉपर्टी के साथ कर रहे हैं।

Yuvraj Singh Goa

देसाई ने कहा कि यह उन लोगों के खिलाफ गोवा सरकार के अभियान का हिस्सा है, जो पर्यटन विभाग के साथ पंजीकरण किए बिना अपना घर या किसी प्रॉपर्टी को किराए पर दे रहे हैं। देसाई ने बताया, “हमने कई लोगों को हमारे नोटिस की अनदेखी करते हुए पाया है। हमारे बार-बार याद दिलाने के बावजूद कई लोग नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।

पर्यटन विभाग ने सिर्फ युवराज सिंह को ही निशाने पर नहीं दिया है बल्कि पिछले एक महीने में ऐसे 400 नोटिस भेजे जा चुके हैं। अगर कोई इसकी अनदेखी करता पाया गया तो हम उसे कानून के प्रावधानों में शामिल करेंगे, जिसके लिए एक लाख रुपये का जुर्माना होगा।”

टूरिज्म ट्रेड एक्ट के तहत अपनी प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड न करवाने पर क्रिकेटर युवराज सिंह को गोवा सरकार ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।

Yuvraj Singh

उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग जुर्माने का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो उस प्रॉपर्टी की पानी और बिजली की आपूर्ति काट दी जाएगी और मालिकों के पास उनके दरवाजे पर आने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। मोरजिम में स्थित, युवराज सिंह का विला जिसे कासा सिंह के नाम से जाना जाता है, चपोरा नदी के किनारे स्थित है। यह काफी खूबसूरत जगह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here