Home खबरें टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से 2 दिन पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से 2 दिन पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

0
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से 2 दिन पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

बुधवार से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। यह टेस्ट मैच 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और इस मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और इस बार चैंपियन बनना चाहेगी।

रविवार को चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस बड़े मुकाबले से बाहर हो गए। अब टीम इंडिया से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अभ्यास के दौरान भारतीय टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

खबर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए गेंदबाज अनिकेत चौधरी की गेंद पर ईशान चोटिल हो गए हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अगर चोट ज्यादा गंभीर हुई तो भारतीय टीम के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। आपको बता दें कि ईशा किशन को केएल राहुल की जगह पर टीम में शामिल किया गया है।

Ishan Kisan T20

ईशान किशन नेट्स में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में रोहित शर्मा ईशान किशन या केएस भरत किसे मौका देंगे।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here