टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पाकिस्तान फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करके रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत भी फाइनल में पहुंचना चाहेगा। इस टूर्नामेंट में बारिश ने अब तक कई मैच खराब किए हैं। वहीं, अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी क्या बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है? आइए जानते हैं क्या कहता है मौसम का हाल।
बारिश में इस बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान कई मैचों में खलल डाली है, कुछ मैच के नतीजे इससे प्रभावित हुए तो कुछ धुल गए। ऐसे में भारतीय फैंस के मन में भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले से पहले एडिलेड के मौसम को लेकर बड़ा सवाल यह होगा कि क्या इस मुकाबले पर भी बारिश का असर दिखेगा। और अगर बारिश की वजह से मुकाबला धुला तो क्या होगा?
अगर बारिश आई तो क्या होगा?
यदि भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो सुपर-12 के ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर बारिश की वजह से भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला धुलता है तो भारत फाइनल में जगह बना लेगा क्योंकि टीम इंडिया ने ग्रुप-2 के टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बता दें, नॉक आउट मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। इस दिन का इस्तेमाल उस पैमाने पर होगा जब तय दिन पर 5-5 ओवर का मुकाबला नहीं हो पाएगा।
अगर मौसम की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 10 नवंबर को एडिलेड में दिन में बारिश की संभावनाएं 25 प्रतिशत बताई जा रही है। मौसम एकदम ठंडा रहेगा और पूरे दिन सूरज बादलों के चलते लुका छुपी खेलता रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार 71 प्रतिशत संभावनाएं है कि पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं हवांए 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। इस वेदर रिपोर्ट को देखकर यह लगता है कि इस मैच में गेंदबाज काफी असरदार साबित होंगे।
वैसे बता दें कि कल यानी 9 नवंबर को रात में एडिलेड में बारिश हुई और साथ ही हल्का तूफान भी देखने को मिला था। लेकिन जैसे-जैसे वक़्त बीत रहा है, वैसे-वैसे मौसम साफ होता जा रहा है। इसको देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में बारिश कोई रोल अदा नहीं करेगी। हमें यह एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।