अब नहीं चलेगी कोहली की मनमानी, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम से बाहर हो सकते हैं ये दो बड़े खिलाड़ी

0
1
Dhoni VIrat Kohli 696x365

अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। एक समय वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली भारतीय टीम से ऐसे खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। न्यूजीलैंड के साथ हुए पिछले मैच में भारत के सभी मुख्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे और ज्यादा रन नहीं बना सके। नतिजन छोटे टारगेट के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब भारत के ग्रुप स्टेज के तीन और मैच बचे हैं। जिनमें में एक आज ही है।

आज भारत का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम किस रणनीति से मैदान पर उतरेगी यह देखने लायक होगा। खासतौर पर बात करें भारत की प्लेइंग इलेवन की तो पिछले दोनों मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं। कुछ ऐसे ही बदलाव एक बार फिर भारतीय टीम में दिखने की उम्मीद है।

रिषभ पंत पर मंडराया खतरा

Rishabh Pant

माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। पिछले कुछ समय के रिषभ के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बहुत निराश किया है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में भी ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला और जल्दी आउट हो गए। ऐसे में पंत को प्लेइंग 11 से बाहर करके उनकी जगह किसी और गेंदबाज या फिर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपिंग की बात करें तो केएल राहुल विकेटकीपिंग करना जानते हैं और अगर रिषभ बाहर होते हैं तो वे किपिंग कर सकते हैं।

KL Rahul Virat Kohli

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहले मैच के बाद दूसरे मैच में चोट के कारण खेलने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। लेकिन माना जा रहा है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ फिट होकर खेलने को लेकर तैयार हैं और मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम की पारी को संभाल सकते हैं। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अगर टीम में शामिल होते हैं तो उनसे काफी उम्मीदें होंगी। भले ही पहले मैच में शमी को बाकी गेंदबाजों की तरह कोई विकेट नहीं मिला हो लेकिन उनमें वो क्षमता है जिससे वो पूरे मैच का पासा पलट सकते हैं।

स्पिनर आर अश्विन को मिल सकता है मौका

R Ashwin Varun Chakroborty

रिपोर्ट्स हैं अफगानिस्तान को होने वाले तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन को चुना जा सकता है। जिसे चुनने के पक्ष में विराट कोहली नहीं रहे हैं। ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जिन्हें पूरे चार साल बाद टी20 टीम में जगह मिली लेकिन उन्हें पहले दो मैचों में मौका ही नहीं दिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली आर अश्विन के चयन के पक्ष में नहीं थे। अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देने के कोहली के फैसले को क्रिकेट के बड़े दिग्गज नाराज हैं ऐसे में उनको शामिल किए जाने की संभावना है। वरूण चक्रवर्ती की जगह अश्विन टीम में आ सकते हैं।

अब अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारतीय फैंस ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और भारतीय टीम अपने बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीत जाए। क्योंकि फिर रन रेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here