आज रात होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर हर क्रिकेट प्रेमी की नज़र रहेगी. भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुका है जिसके बाद भारत की टीम दबाव में हैं. आज होने वाला मैच भारत के लिए एक तरह से डू और डाई वाला मैच होगा. यदि इस मुकाबले में भारत को हारता है तो टी-20 विश्व कप के खिताब जीतने का सपना टूट सकता है
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि क्या सच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? या फिर इसके बाद भी कुछ हो सकता है. आइये जानते हैं सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या समीकरण होगा
पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीते हैं और वे ग्रुप में टॉप पर बने हुए हैं पाकिस्तान की जीत की यह हैट्रिक देखा जाए तो भारत के लिए अच्छी है और भारत को सेमी फाइनल में पहुंचा सकती है. पाकिस्तान ने 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
उन्हें अब बस स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है. ये दोनों टीमें नई हैं और उनके खिलाफ पाकिस्तान आसानी से जीत सकता है. यानी ग्रुप 2 में अब सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ 1 ही जगह बची है. यदि स्कॉटलैंड और नामीबिया को छोड़ दिया जाये तो 3 टीमों में नॉक आउट राउंड के लिए भिड़ंत होगी. इसमें टीम इंडिया, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान शामिल है.
अफगानिस्तान ने अब तक शानदार खेल दिखाया है और भारत अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकता. अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं. अब तक भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का आपस में सामना नहीं हुआ है. यानी अगले तीन मैचों के बाद ये तय हो जाएगा कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अगर टीम इंडिया हारती है तब भी सेमीफाइनल में भारत की टीम सेमी फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन, यह दूसरे टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. एक समीकरण यह बन रहा है कि यदि तीनों टीमें-भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 1-1 मैच जीत जाए और 1-1 हार जाए. उदाहरण के तौर पर अगर न्यूजीलैंड से भारत हार जाए और फिर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे तो फिर तीनों के अंक बराबर होंगे. ऐसे में जिस भी टीम की नेट रनरेट अच्छी होगी वह सेमी फाइनल में पहुंच जाएगी
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…
टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…
रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…
साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2023 का आकलन कर…
टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…