जी हजूरी करके काम निकालना अक्सर हर पेशे में होता है। बिना जी हज़ूरी के कहीं भी दाल नहीं गलती है। जो भी व्यक्ति अपने से ऊपर के व्यक्तियों की चमचागीरी नहीं करता है वह उस पेशे से बाहर धकेल दिया जाता है। समाज में ऐसा देखा गया है कि उम्र में छोटे लोग बड़ो लोगों की इज्जत करते हैं लेकिन जब यही छोटे लोग किसी ओहदे पर पहुँच जाते हैं तो बड़ो की इज्जत करना छोड़ देते हैं और बड़ों से ही उम्मीद करते हैं कि वह उनकी इज्जत करें।
बड़ों द्वारा ऐसा न करने पर उनके चमचो द्वारा उन्हें बेइज्जत किया है। ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड के सबसे मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट रहे कादर खान के साथ। हालाँकि कादर खान अब इस दुनिया में नहीं है।
लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को लेकर एक खुलासा किया था। उन्होंने उस इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन को ‘सरजी’ न कहने पर उनके साथ की उनकी दोस्ती टूट गयी। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अमित और कादर खान दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं
कादर खान ने अमिताभ बच्चन की कई सारी फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं। एक एक्टर होने के अलावा कादर खान मशहूर स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइटर थे। अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के कारण दोनों काफी अच्छे दोस्त हो गए थे। उन्होंने अमिताभ की फ़िल्में ‘अमर-अकबर-एंथोनी’, शराबी, लावारिस और अग्निपथ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखें। यह फ़िल्में अमिताभ बच्चन की फ़िल्मी करियर की सबसे हिट फिल्मे मानी जाती है।
‘सरजी’ न कहने से टूट गयी दोस्ती
कादर खान ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया कि वह अमिताभ बच्चन को अमित कहके संबोधित किया करते थे। एक दिन साउथ के एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उनसे आकर कहा कि वह सर जी मिल लें। कादर खान ने पूछा कौन सर जी, तो उस प्रोड्यूसर ने बताया कि वही जो लम्बे से है, सब उनको सरजी बोलते हैं। इस बात पर कादर खान ने कहा कि वह तो उन्हें हमेशा अमित बोलते हैं। वह सरजी कब से हो गया।
यह बात शायद उस प्रोड्यूसर ने जाकर अमिताभ बच्चन से कह दी। इस वजह से अमिताभ बच्चन और कादर खान में दूरियां आ गयी। कादर खान का कहना था कि वह अपने दोस्त को सरजी कैसे कह सकते थे। दोस्ती में कौन सी फार्मेलिटी होती है। दोस्त तो एक दूसरे को नाम से यहाँ तक कि नाम बिगाड़कर भी बुलाते हैं। लेकिन इसके बाद कादर खान को ‘अमित सर जी’ न कहने की वजह से फिल्मों से हटा दिया गया।
कादर खान को जीवन के अंतिम दिनों में नहीं मिला बॉलीवुड का साथ
कादर खान अपनी जिंदगी के अंतिम साल कनाडा में बिताएं। उनके छोटे बेटे को कई बार कहते सुना गया है कि कादर खान के अंतिम दिनों में किसी भी बॉलीवुड के आदमी ने उनकी हाल खबर नहीं ली। सबने उन्हें नज़रअंदाज किया। कादर खान का निधन 31 दिसंबर 2018 को हो गया।
एक समय था जब कादर खान की जोड़ी गोविंदा और डेविड धवन के साथ खूब जमी थी। इन तीनों ने साथ में कई हिट फिल्मे भी की। लेकिन जब कादर खान कनाडा में रह रहे थे तब इन दोनों ने भी उनसे कोई कान्टेक्ट नहीं रखा था।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने बताई शादी न करने की वजह, इस अभिनेता के कारण आज तक है कुंवारी