साल 2013 वह साल था, जब विराट कोहली और गौतम गंभीर पहली बार आईपीएल में एक-दूसरे से भिड़े थे तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। इस झगड़े का रिपीट टेलीकास्ट कल रात लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर एक बार फिर से एक-दूसरे से भीड़ गए। दोनों खिलाड़ियों में खूब तू-तू मैं-मैं हुई।
विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस लड़ाई में अफगानी प्लेयर नवीन-उल-हक का नाम भी उभरकर सामने आया है। नवीन लखनऊ की टीम से खेलते हैं। यह पूरा विवाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद हुआ। इस मैच को बेंगलुरु ने 18 रनों से जीता। मैच जीतने के लिए बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही लुढ़क गई।
मैच के बाद कोहली और गौतम गंभीर में बहस हो गई। इस बार बहस इस हद तक बढ़ गई थी कि बीच बचाव के लिए बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को आना पड़ा।
#RCBVSLSG #Gambhir #ViratKohli #meme #IPL2023 pic.twitter.com/72XuCVK4B6
— Ujale Shaikh (@UjaleShaikh14) May 2, 2023
सोशल मीडिया पर कोहली और गंभीर के इस बहस को लेकर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं। जिनमें से कुछ मजेदार मीम्स हम आपके लिए खोजकर लाए हैं
Full support to Naveen from Rohit Sharma fan base #RCBVSLSG #ViratKohli pic.twitter.com/BEr8LypyxK
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) May 1, 2023
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए इस विवाद को सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं मिली और लोगों ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए।
Yaar wo gambhir kehne laga world Cup usne jitaaya hai😑😑😤😤#LSGvsRCB #ViratKohli #gautamgambhir pic.twitter.com/mxJ5Hgf5RD
— Meme_addict_ (@Mdwaseem8786) May 2, 2023
वैसे बता दें कि आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को ब्रीच करने के लिए गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली की भी 100 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी। इसके अलावा नवीन उल हक को मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा।
Situation of Pakistan Cricket fans seeing the hype around Kohli & Gambhir 😹#RCBVSLSG | #ViratKohli pic.twitter.com/75kGmAS18D
— Kriti Singh (@kritiitweets) May 1, 2023