दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया की जीत के हीरो दीपक चाहर रहे. उन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. टीम इंडिया ने 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर श्रीलंका की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इसका सबसे ज्यादा दर्द श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर के चेहरे पर देखने को मिला।
Live scenes of Mickey Arthur inside Sri Lanka’s dress room!! 😂😂 #INDvsSL pic.twitter.com/RLFg1dSldW
— Mihir Kaslikar (@Mihir_Kaslikar) July 20, 2021
श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर ने मैच के आखिरी ओवरों में इतना गुस्सा दिखाया कि अब सोशल मीडिया पर लोग उनके ऊपर जमकर MEMES बना रहे हैं जो कि बहुत वायरल हो रहे हैं।
Mickey Arthur !#INDvSL #deepakchahar pic.twitter.com/XEMXgKqu8P
— Mahi_kingdom (@mahi_kingdom) July 20, 2021
जब भारत के 193 पर 7 विकेट गिर चुके थे तब श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर बहुत खुश नजर आ रहे थे और उनको लग रहा था कि हम ये मैच आसानी से जीत जायेंगे पर हो गया इसका उल्टा.
Mickey Arthur is most entertaining head coach in international cricket. One camera is always dedicated to him.#INDvSL pic.twitter.com/IINE4MxHFd
— I’m in hate with you (@Forshitssake25) July 20, 2021
49.1 ओवर में जैसे ही दीपक चाहर ने चौका लगाकर टीम इंडिया को तीन विकेट से जीत दिलाई, श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर ड्रेसिंग रूम के अंदर जाकर चिल्लाते हुए नजर आए।
Mickey Arthur In 9 minutes:#INDvSL pic.twitter.com/mZBS6MsPjU
— Prayag (@theprayagtiwari) July 20, 2021
मिकी आर्थर अपने रिऐक्शन के लिए पहले भी काफी चर्चा में रह चुके हैं, हर मैच में उनके ऊपर कैमरा बार-बार जाता रहता है। श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन पिछले काफी समय से ख़राब रहा है इसी खराब प्रदर्शन को लेकर टीम के साथ साथ उनके कोच को भी आलोचना झेलनि पड़ी है।
Mickey Arthur to Srilankan players and @daniel86cricket right now #INDvSL pic.twitter.com/zp0VeG1xUC
— Shrikant Tiwari (Family Man) (@thefamilyman007) July 20, 2021
सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका ने इस मैच में बेहतर खेल दिखाया, लेकिन दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी के ओवरों में मैच पूरी तरह से पलट दिया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब किसी 8वें नंबर के बल्लेबाज ने इतनी बड़ी पारी खेली हो और टीम जीत भी गई हो।
Witty expressions by Mickey Arthur 😉….#SLvIND , #INDvsSL pic.twitter.com/KowYKFS8Ez
— Shrishti Reddy (@ReddyShrishti) July 20, 2021
दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन भले ही बल्ले से कुछ नहीं कर पाए हों, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान पहली बार वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीत ली है। अपनी पहली ही सीरीज में उन्होंने ये कमाल कर दिखाया है, जब उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।