Home खबरें मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सीधे तौर पर कहा- भारतीय टीम से इन 2 खिलाड़ियों को करो बाहर, इन्हें दो मौका

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सीधे तौर पर कहा- भारतीय टीम से इन 2 खिलाड़ियों को करो बाहर, इन्हें दो मौका

0
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सीधे तौर पर कहा- भारतीय टीम से इन 2 खिलाड़ियों को करो बाहर, इन्हें दो मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत ही अहम होगा क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनेगी। वहीं, एक और हार दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर सकती है। भारतीय टीम पर यह मैच जीतने का काफी दबाव होगा।

ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह खड़ा होता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी उसको लेकर अभी से बात होने लगी है। पाकिस्तान से हार के बाद लोगों ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े किए थे। खासकर हार्दिक पांड्या और वरूण चक्रवर्ती को टीम से बाहर करने की मांग की थी। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, उस पर अपनी राय दी है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर बोले अजरूद्दीन

Hardik Pandya Ishan Kisan

अजहरुद्दीन ने कहा कि, जो भी टीमें जीतेगी उसके पास टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का चांस होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करने चाहिए उसे लेकर भी अपनी बात सोशल मीडिया पर लिखी है।

अजहरुद्दीन ने लिखा कि, ‘ हमें इस रविवार को आत्मविश्वास के साथ और पूरी ताकत के साम मैदान पर उतरना चाहिए, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अगर पंड्या अनफिट हैं तो ईशान किशन को खेलना चाहिए, और चक्रवर्ती की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए’

Virat Kohli Ravichandran Ashwin

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की थी जबकि वह बतौर आल राउंडर टीम में शामिल किए गए हैं। अब हार्दिक ने नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है लेकिन फिटनेस को लेकर अभी भी समस्या बनी हुई है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो पहले जैसी अच्छी गेंदबाजी कर पाएगा या नहीं, अभी भी संशय बना हुआ है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट उड़ाया मजाक

Varun Chakraborty

वरूण चक्रवर्ती की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ वरूण बेहद ही औसत गेंदबाज लगे थे, उन्होंने अपने स्पेल में 33 रन खर्च किए थे। वरुण को इस दौरान एक चौका लगा, 2 छक्के लगे, साथ ही वो सिर्फ 6 ही डॉट बॉल दे पाए। जिसके कारण अब उनकी जगह अश्विन के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की बात की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भी भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर सवाल किए थे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा था कि पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल खेलते हैं, हर बच्चा यहां पर ऐसी बॉलिंग खेलता है ऐसे में वरुण चक्रवर्ती कोई सरप्राइज़ नहीं था।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर का नाम दिया गया, यूएई में खेले गए आईपीएल में वरुण का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह से फेल रहे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच दुबई में शाम को खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच कौनसी टीम जीतेगी। आप भी कमेंट करके बता सकते हैं कि भारतीय टीम में क्या बदलाव होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here