आईडी हैक करके पैसे मांगना हुआ पुराना, अब मार्केट में आ गया है नया साइबर फ्रॉड, रहें बचके

0
1
New Technique For Cyber Fraud On Social Media 696x365

अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो आप इससे जुड़े फ्राड से जरूर वाकिफ होंगे। सोशल मीडिया पर इस समय दूसरों की आईडी को है’क करके उस आईडी के व्यक्ति के परिजनों से पैसे माँगना काफी चलन में है। कई लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। लेकिन अगर हम कहे कि यह सोशल मीडिया पर फ्रॉड का यह तरीका पुराना हो गया है और अब साइबर क्राइम के नए तरीके आ रहे हैं तो आप जरूर इस बात से सोशल के इस्तेमाल से खौफ खायेंगे।

आईडी हैक करके पैसे मांगने का तरीका पुराना हो चुका है। अब मार्केट में फ्रॉड करने का नया तरीका सामने आया है। इसके बारे में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हैकिंग और साइबर इश्यूज पर काम कर रहे साइबर एक्सपर्ट मोहित यादव ने बताया है। मोहित ने बताया कि फ्रॉड का जो तरीका अब चलन में है वह है ‘स्क्रीनशॉट स्क्रीन ब्लैकमेलिंग’

Cyber Fraud

अगर आप इस फ्रॉड के बारें में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस बारें में बताएँगे ताकि आप इस फ्रॉड से बचे रहे हैं और परिवार तथा करीबियों को भी इस फ्रॉड के चपेट में आने से बचाएं।

क्या होता है ‘स्क्रीनशॉट स्क्रीन ब्लैकमेलिंग’

इस तरीके के बारें में बताने से पहले हम आपको बता दें कि साइबर क्राइम का यह तरीका आईडी है’क करके पैसे मांगने से भी ज्यादा खतरनाक है। पहले पैसे का ही नुकसान होता था इसमें अब पैसे के साथ-साथ इज्जत भी जाने का खतरा रहता है। दरअसल जब हैकर किसी के सोशल मीडिया एकाउंट को हैक करता है तो वह फेक चैट अन्य लोगों के साथ करता है।

Whatsapp Chat

यह चैट आपत्तिजनक होती है। जिसे बाद में वह आपसे चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करके धमकी देते हैं कि अगर आपने उन्हें पैसे नहीं दिए तो वे यह फेक चैट पब्लिक कर देंगे। इससे आपकी इज्जत पर कीचड़ उछलेगा। कुछ लोग शर्म के मारे पैसे दे देते हैं। हैकर प्रोफाइल देख के उसी हिसाब से कांटेक्ट में फेक चैट करते हैं।

जिस व्यक्ति की प्रोफाइल होती है जब वह चैट देखता है तो हैरान रह जाता है क्योंकि उसने यह चैट नहीं की होती है। ऐसे मामलें में हैकर को पकड़ना मुश्किल होता है। साइबर एक्सपर्ट मोहित यादव बताते हैं कि आजकल साइबर फ्रॉड के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। हर रोज फ्रॉड के नए तरीकों का पता चल रहा है।

Facebook 1280

साइबर क्राइम उन लोगों के साथ हो रहा हो जो अपने फेसबुक एकाउंट की डिटेल्स पब्लिक रखते हैं। खासतौर पर अपनी फ्रेडलिस्ट को। अपने फेसबुक पर फ्रेंडलिस्ट को लॉक करके रखें। इसके अलावा फोटोज को भी पब्लिक करना मुश्किल भरा हो सकता है।

कैसे होती है स्क्रीनशॉट ब्लैकमेलिंग

जब कोई है’कर स्क्रीनशॉट ब्लैकमेलिंग करता है तो वह सबसे पहले आपका असली एकाउंट देखते हैं, आप कैसे लिखते हैं, आप दूसरों की फोटो पर कमेन्ट कैसे करते हैं, आपके रिश्तेदार और परिवार वालों के बारे में फ्रेंडलिस्ट और पोस्ट से जानकारी हासिल करके वह आपकी प्रोफाइल को एनालाइज करते हैं। फिर ठीक इसी तरह वे आपकी नई आईडी बनाते हैं, फिर इसी आईडी से वे फेक चैट करते हैं।

Cyber Fraud 2

अगर आप पुरुष हैं तो वह महिला के साथ चैट करते हैं और अगर आप महिला हैं तो वे पुरुष के साथ चैट करते हैं। यह चैट आपत्तिजनक होती है। यह चैट नार्मल चैट की तरह समय के अंतराल पर होती है।

जब उनके काम के लायक चैट हो जाती है तो वे इस चैट का स्क्रीनशॉट खीचकर आपके असली एकाउंट के मैसेंजर पर भेजते हैं। इसके बाद वे मैसेज करके आपको धमकी देते हैं। वह इस स्क्रीनशॉट को न शेयर करने के बदलें में आपसे पैसे मांगते हैं। यह सीधे तौर पर फिरौती की तरह होती है। चैट वायरल न होने के डर से लोग पैसे दे भी देते हैं।

अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो जब भी आप कोई वायरल चैट देखे तो आपको यह समझना जरूरी है कि यह चैट फेक भी हो सकती है। अगर आपसे कोई ऐसी स्क्रीनशॉट शेयर करता है तो आप इसकी जानकारी साइबर पुलिस को दें।

यह सावधानियां बरते

Social Media

फेसबुक जैसे सोशल मीडिया एकाउंट पर पर्सनल चीजें जैसे कि फ्रेंडलिस्ट, फोन नम्बर, एड्रेस, परिवार के सदस्यों के नाम को शेयर करने से बचें। फेसबुक पर पर्सनल जानकारी को लॉक करके रखें।

स्क्रीनशॉट के अलावा आगे चलकर ऑडियो ब्लैकमेलिंग का भी मामला आ सकता है। लोग आपकी आवाज को रिकॉर्ड करके और इसे वायरल करने के नाम पर आपसे पैसे मांग सकते है। वीडियो ब्लैकमेलिंग के बारें में तो आप जानते हैं। इसलिए जब भी ऐसी कोई भी चीज आपके साथ घटे तो आप तुरंत पुलिस के पास जाने से न हिचकिचाएं।

यह भी पढ़ें : अगर ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार तो गये हैं तो ऐसे वापस मिलेंगे आपके पैसे, RBI ने बताया नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here