Home Blog Page 136

कभी इस पाकिस्तानी हीरोइन से प्यार करते थे सलमान खान, लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई शादी

सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें सुनने को मिलती रहती हैं। उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी कई खबरें वायरल होती है। बता दें कि सलमान खान और सोमी अली के रिलेशनशिप को लेकर भी एक खबर काफी चर्चा में है। बता दें कि सोमी अली एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। इस बात का जिक्र उन्होंने 2011 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। सोमी अली मूल रूप से पाकिस्तान के कराची से है उन्होंने साल 1992 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और वह बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सोमी अली ने सलमान खान के साथ भी काम किया है।

सलमान खान से शादी करना चाहती थीं सोमी अली :

salman khan ex-girlfriend

एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा था कि, “सलमान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनेजर थी। मुझे बहुत कम उम्र में ही सलमान खान से प्यार हो गया था और मैं सलमान से शादी करना चाहती थी। मैं फिल्मों में भी इसलिए आई ताकि सलमान से मेरी शादी हो सके।” बता दें कि वह महज 15 साल की थीं जब उनकी सलमान से मुलाकात हुई। उनका दावा है कि सलमान खान भी मुझसे प्यार करने लगे थे। सोमी ने बताया कि यह वह सलमान पर आंख बंद करके भरोसा करती थीं। उन्होंने सलमान को आठ सालों तक डेट किया है। सोमी अली ने जब 1989 में आई सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखी तो वह उनकी दिवानी हो गई थी और सलमान से शादी करने के सपने देखती थी।

सलमान और उनके बीच आ गई थी ऐश्वर्या राय :

aishwariya-salman

सलमान और सोमी अली की जोड़ी ज्यादा समय तक सलामत नहीं रह सकी और उनका सन् 2000 में ब्रेकअप हो गया और ब्रेक अप के तुरंत बाद सोमी भारत छोड़ कर फ्लोरिडा में बस गईं। उन दोनों के अलग होने का एक कारण ऐश्वर्या राय थी। दरअसल उस समय सलमान और सोमी अली के बीच ऐश्वर्या राय आ गई थी। लेकिन सोमी ब्रेकअप के लिए किसी को दोष नहीं देतीं। सोमी ने इंटरव्यू में बताया कि उसे सलमान खान के साथ रिश्ता टूटने का कोई अफसोस नहीं है, उन्होंने कहा सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं और वह मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

10 फिल्मों में काम कर चुकी हैं सोमी अली :

salman-and-somya-ali

सोमी अली ने ‘अंत’, ‘किशन अवतार’, ‘तीसरा कौन’, ‘आंदोलन’ और ‘अग्निचक्र’ जैसी करीब 10 फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि सोमी अली ने सलमान खान के साथ भी एक फिल्म में काम किया है जिसका नाम है ‘बुलंद’ लेकिन यह फिल्म आजतक रिलीज नहीं हुई। फिल्म 80 प्रतिशत शूट हो चुकी थी लेकिन किन्हीं कारणों से इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। फिल्म भले ही रिलीज नहीं हो पाईं लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और सोमी अली एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे और इसी समय उनका प्यार परवान चढ़ा। सोमी अली खुद को बहुत खुशनसीब मानती हैं जो सलमान खान उनकी जिंदगी में आए भले ही उनकी लवस्टोरी आगे न बढ़ पाई हो।

यह भी पढ़ें : »बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जिन्होंने कम उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा, लेकिन दिलों में है जिंदा

जामुन की गुठलियों को फेंकने से पहले जान ले इससे होने वाले यें 6 आश्चर्यजनक फायदे

गर्मियों का मौसम चल रहा है और इन दिनों बाजार में विभिन्न प्रकार के फलों की भरमार है। आम से लेकर लीची तक कई प्रकार के स्वादिष्ट और पौष्टिक फल आपको मार्केट में मिल जाएंगे। ऐसा ही एक फल है जामुन। गर्मियों के दिनों में मिलने वाले इस फल का नाम सुनकर आपके मुंह में भी पानी आ गया होगा। जामुन खाने में तो स्वादिष्ट है ही इसके अलावा यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं क्योंकि जामुन में कई प्रकार के औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाते हैं। लेकिन आज हम जामुन की नहीं बल्कि जामुन की गुठलियों से होने वाले लाभों के बारे में बात कर रहे हैं।

अगर आप भी जामुन की गुठलियों को ऐसे ही फेंक देते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। आज हम आपको जामुन की गुठलियों से होने वाले कुछ आश्चर्यजनक फायदों के बारे में बताएंगे जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दांतों को बनाएं मजबूत :

Healthy teeth

बता दें कि दांतों को मजबूत और सुंदर बनाए रखने के लिए जामुन की गुठलियां बेहद असरदार होती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको जामुन की गुठलियां इकट्ठा करनी है फिर उनको धूप में अच्छी तरह सुखाकर उन्हें पीस लें और चूर्ण बना ले। इस चूर्ण का इस्तेमाल आप दंत मंजन की तरह करें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करनेेे से आपके दांत और मसूड़े काफी मजबूत हो जाएंगे और अगर दांतों में पीलापन है तो वह भी दूर हो जाएगा।

डायबिटीज के लिए रामबाण :

sugar khatam karne ka tarika

बहुत से लोग डायबिटीज से ग्रस्त हैं अगर आप भी उनमें से एक है तो जामुन की गुठलियां आपके लिए रामबाण औषधि है। डायबिटीज से निजात पाने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच जामुन की गुठलियों का चूर्ण गुनगुने पानी के साथ सेवन करें इससे आपको काफी फायदा होगा।

जामुन की गुठलियों से खूनी दस्त में आराम :

जिन लोगों को खूनी दस्त हो रहे हैं उनको दिन में दो तीन बार इस चूर्ण का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। खूनी दस्त होने पर जामुन के बीज का चूर्ण बहुत फायदेमंद साबित होता हैं।

गुर्दे की पथरी में लाभदायक :

गुर्दे की पथरी से जूझ रहे लोगों के लिए भी इसका चूर्ण किसी वरदान से कम नहीं है। हर रोज सुबह शाम एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ लेने से गुर्दे की पथरी से परेशान रोगी को लाभ होता है। इसके अलावा मूत्र वहन संबंधी समस्याओं में यह चूर्ण बेहद लाभकारी होता है।

महिलाओं में पीरियड्स के दर्द से निजात :

Jamun Ke Beej Ke Fayde

अक्सर महिलाओं में पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्या और दर्द में जामुन की गुठली का सेवन बेहद लाभकारी होता है। हर रोज एक चम्मच जामुन की गुठली का पाउडर लेने से पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है। पीरियड्स के दौरान अगर महिलाओं को ज्यादा दर्द होता है तो इस चूर्ण का सेवन काफी लाभ पहुंचाता है।

पाचन शक्ति करें मजबूत :

यदि जामुन की गुठलियों के चूर्ण का नियमित सेवन किया जाए तो यह आपकी पाचन शक्ति को भी मजबूत बनाता है और आम तौर पर होने वाली पेट संबंधी सामान्य समस्याएं जैसे कब्ज और अपच को भी दूर करता है। इसलिए अपने पाचन तंत्र तो दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस चूर्ण का सेवन जरूर करें।

यह भी पढ़ें : » आम की गुठलियों से होने वाले जबरदस्त फायदों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये है भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की खूबसूरत गर्लफ्रेंड, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

0

भारत के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले केएल राहुल को 2018 आईपीएल नीलामी के दौरान प्रीति जिंटा ने जब 11 करोड़ की ऊंची कीमत में खरीदा तो काफी लोगों को यह अजीब लगा। सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक भी उड़ाया गया लेकिन जब केएल राहुल ने इस बार आईपीएल में अपने पहले ही मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर धमाकेदार अर्धशतक जड़कर जड़ा तो सबका मुंह बंद हो गया। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में यह अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। राहुल ने मैच में कुल 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए जिसकी वजह से उनकी टीम ने आईपीएल में पहली जीत भी दर्ज की।

Cricketer KL Rahul

केएल राहुल भारत के युवा और तेजी से उभरते हुए खिलाड़ी हैं सिर्फ आईपीएल में ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भी उन्होंने अपना दबदबा कायम कर लिया है। बता दें कि केएल राहुल टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में छक्के की मदद से शतक पूरा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। लेकिन आज हम उनके करियर के बारे में नहीं बल्कि उसकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर अपने फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं।

मिलिए केएल राहुल की गर्लफ्रेंड से :

केएल राहुल की गर्लफ्रेंड का नाम एलिक्जिर नाहर हैं और पेशे से वह एक मॉडल और टीवी एंकर हैं। एलिक्जिर एक जानी-मानी मॉडल हैं, इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स प्रोग्राम्स के लिए एंकरिंग भी की है। दिखने में वाकई वह बेहद खूबसूरत है उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हिरोइनें भी फिकी लगती हैं। आप भी इनको देखकर दीवाने हो जाएंगे। बता दें कि एलिक्जिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी कई ग्लैमरस पिक्स मौजूद हैं। केएल राहुल और एलिक्जिर नाहर की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं।

केएल राहुल को मैच के दौरान चीयर करती नजर आती है एलिक्जिर :

rahul gf

एलिक्जिर बेंगलोर की रहने वाली हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता हैं वह मैच के दौरान स्टेडियम में राहुल का हौसला बढ़ाने के लिए जरूर आती हैं। आईपीएल में भी वह कई दफा राहुल को चीयर करती नजर आ चुकी हैं। वह उस वक्त चर्चा में आई थी जब वह केएल राहुल को नाहर चिन्नास्वामी स्टेडियम में चीयर करती हुई दिखाई दी थीं, अपनी चीयर वाली फोटो नाहर ने खुद अपनी ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने राहुल के नाम की जर्सी पहनी हुई थी। बता दें कि एलिक्जिर ने माउंट कार्मल कॉलेज से जर्नलिज्म, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली है।

फैंस कर रहे हैं शादी का इंतजार :

KL Rahul girlfriend

राहुल और नाहर की जोड़ी क्रिकेट जगत की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। इन्हें कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ देखा जा चुका है। केएल राहुल और एलिक्जिर लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे तो दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है मगर अब उनके रिलेशनशिप के बारे में को पता चल चुका है। क्रिकेट फैैंस को इनकी शादी की खबर का इंतजार है। हालांकि, राहुल और नाहर ने शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें : » ऋषभ पंत का जीवन परिचय, Rishabh Pant Biography in Hindi

अगर आप भी करते हैं परफ्यूम का प्रयोग तो जरूर जान लें ये 5 बातें, वरना बाद में बहुत पछताओगे

0

परफ्यूम का इस्तेमाल तो लगभग सभी करते हैं क्योंकि परफ्यूम की सुगंध हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। किसी पार्टी में जाना हो या फिर शादी में लोग खुद को फ्रैश फील कराने के लिए ढ़ेर सारा परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार लोगों की शिकायत होती है कि महंगे से महंगा परफ्यूम लगाने के बाद भी उसकी खुशबू ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप परफ्यूम लगाने के सही तरीके के बारे में नहीं जानते और कहीं ना कहीं गलती कर रहे हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखने में मदद करेंगे, तो आईये जानते हैं

कलाई और गर्दन पर लगाएं परफ्यूम :

how to make perfume last longer on clothes

परफ्यूम लगाने के कई फायदे हैं सबसेे बड़ा फायदा यह है कि इस से पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता हैं। लेकिन कई बार ढ़ेर सारा परफ्यूम लगाने के बाद भी इसकी खुशबू जल्दी ही गायब हो जाती हैं बता दें कि परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए इसे कलाई और गर्दन पर लगाना चाहिए। परफ्यूम को गर्दन और कलाई पर छिड़कने से ज्यादा देर तक खुशबू आएगी।

कपड़ों पर न लगाएं परफ्यूम :

अक्सर लोग परफ्यूम का इस्तेमाल अपनी बॉडी के बजाय कपड़ों पर ज्यादा करते हैं जो कि गलत है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही बंद कर दें क्योंकी इस से कपड़े का फैब्रिक तो खराब होगा ही साथ में आप ज्यादा देर तक परफ्यूम की खुशबू का आनंद भी नहीं ले पाएंगे। शरीर के मुकाबले कपड़ों पर परफ्यूम का असर बहुत कम देर तक रहता है। इसलिए भूलकर भी परफ्यूम का इस्तेमाल कपड़ों पर न करें।

खरीदें अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम :

सबसे महत्वपूर्ण होता बात है आपके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले परफ्यूम की क्वालिटी। आज के समय में बाजार में बहुत से ब्रांड के परफ्यूम मौजूद हैं। ऐसे में लोग परेशानी में पड़ जाते हैं कि उन्हें कौन सा परफ्यूम खरीदना चाहिए। बता दें कि जब भी परफ्यूम खरीदें तो हमेशा अच्छे ब्रांड और अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें और एक बार अपनी स्किन पर लगाकर भी जरूर देख लें।

मॉइस्चराइजर :

how to make perfume last longer in summer

ड्राई स्किन पर कभी भी परफ्यूम ना लगाएं क्योंकि इससे खुशबू ज्यादा समय तक नहीं टिकती। स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही परफ्यूम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा परफ्यूम स्प्रे करने के बाद रगड़े बिल्कुल नहीं क्योंकि स्किन को रगड़ने से हीट पैदा होती है, जिससे कि परफ्यूम की सुगंध बदल जाती है और परफ्यूम का लगाने का कुछ फायदा नहीं होता।

परफ्यूम को धूप से रखे दूर :

परफ्यूम को हमेशा धूप से दूर रखें। अक्सर लोग अपने परफ्यूम को धूप में रख देते हैं पर ऐसा करने से आपका परफ्यूम खराब हो सकता है। दरसअल परफ्यूम को धूप में रखने से उसकी खुशबु कम हो जाती हैं। इतना ही नहीं इससे आपका परफ्यूम बहुत कम ही समय में खत्म भी हो जाएगा। कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि परफ्यूम का रंग भी बदल जाता हैं। इसके अलावा परफ्यूम को गीली जगह पर रखने की गलती भी कभी ना करें इससे भी इसकी खुशबू खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़ें : » क्या आप जानते हैं सभी स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है, इसके पीछे है बहुत बड़ा कारण

5 ऐसी टिप्स जो सुबह जल्दी उठने में करेंगी आपकी मदद, आलस्य होगा दूर और रहेंगे पूरे दिन तरोताजा

सुबह जल्दी उठना कितना फायदेमंद होता है इसके बारे में हम बचपन से घर में अपने माता पिता, स्कूल में अपने शिक्षकों, तथा अपने बड़े बुजुर्गों से सुनते आए हैं। सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है डॉक्टर भी इस बात की सलाह देते हैं कि हमें सुबह जल्दी उठना चाहिए। आप जानते होंगे कि सुबह की हवा ताजी होती है और उस समय हवा में ऑक्सीजन की मात्रा दिन के मुकाबले कहीं ज्यादा होती हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होती है। जो लोग सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं वह पूरे दिन एक्टिव रहते हैं और तरोताजा महसूस करते हैं। काफी लोग सोचते होंगे की सुबह जल्दी कैसे उठें?

सुबह जल्दी उठने के फायदों के बारे में तो लगभग सभी को पता है लेकिन यह जानते हुए भी बहुत से लोग जल्दी उठने में आलस करते हैं। आज हम आपको पांच ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप सुबह जल्दी उठ पाएंगें, तो आइए जानते है how to wake up early

रात को समय पर सो जाएं :

wake up early in the morning

अगर आप भी सुबह जल्दी उठना चाहते हैं लेकिन आलस की वजह से नहीं उठ पाते तो आपको यह जानना होगा कि आप क्या गलती कर रहे हैं। दरअसल एक सामान्य गलती जो अक्सर बहुत लोग करते हैं जिसकी वजह से सुबह जल्दी उठने में आलस आता है वह है रात को समय पर न सोना। अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेंगे तो निश्चित ही आपको सुबह उठने में परेशानी होगी ऐसे में सुबह जल्दी उठने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह हैं रात को बिना समय पर सोना। आज के समय में लोग देर रात तक अपने स्मार्टफोन में लगे रहते हैं जो कि गलत है। रात को सोने से 1 घंटे पहले अपने फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दें ताकि सुबह उठने में परेशानी ना हो।

कमरे में आने दें प्रकाश :

सुबह जल्दी कैसे उठें tips for wake up early

आप जिस कमरे में सोते हैं अगर उसमें पर्दे लगे हुए हैं तो सुबह उठते ही आपको उन्हें हटा देना है जिसकी वजह से कमरे में प्रकाश आ सकें। कमरे में प्रकाश होने से आप सुबह उत्साह व ऊर्जावान महसूस करेंगे। बहुत ज्यादा अंधेरे में सोना स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। जहाँ तक हो सके प्राकृतिक प्रकाश को महत्व दें। आपको बता दें कि सुबह की प्राकृतिक रोशनी हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होती है।

अलार्म क्लॉक को रखें अपने से दूर :

alarm clock

सुबह जल्दी उठने के लिए ज्यादातर लोग अलार्म क्लॉक का इस्तेमाल करते हैं। बहुत से लोगों के लिए अलार्म क्लॉक काम भी करती है और वह जल्दी उठ जाते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अलार्म बजने के बावजूद भी नहीं उठ पाते और इसका कारण है अलार्म बंद करके फिर से सो जाएं, ऐसा बहुत से लोग करते हैं। अगर आपको सुबह जल्दी उठना है तो अलार्म घड़ी को अपने पास रखकर ना सोए बल्कि अपने से थोड़ी दूर रखें ताकि जब सुबह अलार्म बजे तो आपको उठकर उसे बंद करने जाना पड़े। इससे होगा ये कि आपकी नींद पूरी तरह खुल जाएगी और आप फिर से नहीं सोएंगे।

उठने का समय करें निश्चित :

सुबह जल्दी कैसे उठें?

सुबह जल्दी उठने के लिए आप एक समय निर्धारित करें और हर रोज अपने निर्धारित समय पर ही उठे। शुरुआत में आपको उठने में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन जब आप हर रोज एक निर्धारित समय पर उठने लगेंगे तो आपको आदत हो जाएगी और आप सुबह सही समय पर उठ पाएंगे। एक बार अगर आपके शरीर को सुबह उठने की आदत हो गई तो आपको अलार्म क्लॉक की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने आप सुबह जल्दी उठ जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपने सोने तथा उठने का एक निर्धारित समय चुन लें।

सुबह उठते ही करें यह काम :

wake-up-early-morning

हमने आपको जल्दी उठने के जो उपाय बताए है अगर आप उनका अच्छी तरह पालन करेंगे तो आपको सुबह उठने में बिल्कुल भी परेशानी और आलस नहीं होगा। अब आप को यह भी बता दें कि सुबह उठकर सबसे पहले क्या करें। दरअसल, सुबह उठते ही आप सबसे पहले एक गिलास पानी पीएं। उसके बाद बाहर घूमने जाएं और थोड़ी कसरत करें। आप चाहे तो मेडिटेशन भी कर सकते हैं इससे आपकी नींद पूरी तरह खुल जाएगी। अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कुछ देर योगा भी जरूर करें। योगा करने से आपके शरीर के बहुत सारे रोग दूर हो जाएंगे। इसके अलावा योगा आपके आलस्य को भी खत्म करता है जिसकी वजह से आप सुबह जल्दी उठ पाएंगे।

यह भी पढ़ें : »लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो अपनाए यें 8 टिप्स, पहली बार में ही हाँ करने को हो जायेगी मजबूर

आम की गुठलियों से होने वाले जबरदस्त फायदों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

गर्मियों के मौसम में मिलने वाला आम तो लगभग सभी का फेवरेट फल है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आम हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। आम में विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और भी बहुत से ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। फिलहाल गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और इस समय आपको बाजार में आम बहुत आसानी से मिल जाएंगे। आम से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में तो बहुत से लोग जानते हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आम की गुठलियां भी बहुत काम की चीज होती हैं।

ज्यादातर लोग आम खाकर गुठलियां यूं ही फेंक देते हैं लेकिन आज हम आपको जो बातें बता रहे हैं उनको जानने के बाद आप भी आम की गुठलियों को फेंकने की बजाय उनका लाभ जरूर उठाना चाहेंगे, तो आईए जानते हैं आम की गुठली से होने वाले फायदों के बारे में..

दांतों के लिए फायदेमंद :

Healthy teeth आम की गुठलियां

आम की गुठली हमारे दांतों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। आम की गुठली से अपने दांतों को मजबूत बनाने के लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा। दरअसल आम के पत्तों को गुठली को पीसकर एक बर्तन में छान लें, रोजाना इसका मंजन करने से आपके दांत मजबूत होंगे और अगर दांतों में दर्द रहता है तो वह भी दूर हो जाएंगा। अगर आप मसूढ़ों से खून आने की समस्या से परेशान हैं तो आप आम की पत्तियां चबाना शुरू कर दें कुछ ही दिनों में आपके मसूढ़ों से खून आना बंद हो जाएंगा।

गंजेपन से मिलेगा छुटकारा :

आजकल गंजेपन की समस्या से काफी लोग परेशान हैं और इसे दूर करने के लिए तरह तरह के महंगे उत्पादों का प्रयोग करते रहते हैं लेकिन जब गंजेपन का इलाज आम की गुठली से हो सकता है तो बेवजह पैसे खर्च क्यों करें, बता दें कि आम की गुठली के तेल में फैटी एसिड, मिनरल्स और विटामिन्स प्रचुर मात्रा में होते हैं जो हमारे बालों की समस्या के लिए काफी फायदेमंद है। आम की गुठली की गिरी को सुखाने के बाद कूट लें और छानकर नारियल के तेल में पकाएं। इस पेस्ट को हर रोज अपने सिर पर लगाएं, इससे आपके बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी।

दिल की बीमारी को रखें दूर :

Dil ko healthy kaise rakhe

दिल की बीमारी से परेशान लोगों के लिए भी आम की गुठली किसी दवाई से कम नहीं हैं। बता दें कि आम की गुठलियों के सेवन से दिल की बीमारी होने की संभावना कम होती है। इसके अलावा आम की गुठली से कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

पेट में कीड़े :

आम की गुठली के अंदर पाये जाने वाले बीज से पेट से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां दूर होती है। नमक में भुनी गुठली का चूर्ण बनाकर बच्चों को देने से पेट में कीड़े मर जाते हैं।

मोटापा को करें दूर :

How to Loss weight

मोटापे से जुझ रहे लोगों के लिए भी आम की गुठलियां काफी फायदेमंद होती है। आम की गुठलियां खाने से बढ़े हुए वजन को आसानी से कम किया जा सकता है।

दस्त में आराम :

दस्त लगने पर आम की गुठलियों का सेवन काफी हद तक लाभ पहुंचाता है। इसके लिए आम की गुठली, बेल गिरी और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर चूर्ण बना लें और दिन में तीन से चार बार दो-दो चम्मच सेवन करें। इससे दस्त में बहुत आराम मिलेगा। दस्त के अलावा बवासीर व मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव को रोकने के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़ें : » जामुन की गुठलियों को फेंकने से पहले जान ले इससे होने वाले यें 6 आश्चर्यजनक फायदे