Home Blog Page 139

इन आसान घरेलू टिप्स से गर्मियों में चेहरे से यूँ गायब करे तेल और पाए चमकती त्वचा

गर्मियां में हमें कई तरह की समस्याएं हो जाती है। उन सब में तेलिये त्वचा एक आम समस्या है। खास तौर पर स्किन की समस्‍या में मुंहासों और पिम्पल्स की समस्‍या से गुजरना बहुत ही सामान्‍य है। लेकिन कई बार ये बड़ी समस्‍या का रूप ले लेती है। चेहरे से तेल निकलने लगता है। हम सभी चेहरे पर अतिरिक्त तेल की समस्या से परेशान रहते हैं, खासतौर से गर्मियों में। यदि आप त्वचा पर फालतू के तेल जमने की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको गर्मियों में चेहरे की त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं।

1. अल्कोहल का प्रयोग :

स्किन विशेषज्ञों का कहना है की बहुत थोड़ी मात्रा में अल्कोहल को चेहरे पर लगाए। अतिरिक्त तेल आपकी स्किन की चमक को खत्म कर सकता है, इसलिए सावधानी जरुर बरते। एक कॉटन के गोले की मदद से हलके हाथ से लगाए और कुछ देर बाद साफ पानी से धो ले।

2. कच्चा दूध :

दूध हमारे शरीर के लिए एक रामबाण औषधि के समान है। ये बहुत सारे विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है। कच्चा दूध से मसाज करने से तवचा में निखार आने के साथ साथ तेल निकलना कम हो जाता है।

4. एलोवेरा जेल :

aloe vera gel for skin health

एलोवेरा जेल हमारी तवचा के लिए अमृत है। अनेक स्किन समस्या से बचाब करके हमारी तवचा को कोमल और चिकना बनाती है। प्रतिदिन एलोवेरा का प्रयोग करने से जमा तेल बाहर निकल आता है। एलोवेरा से पिम्पल्स और दाग धब्बे भी दूर होते है। इन टिप्स को अजमाए और पाए चमकती त्वचा।

3. हेवी क्रीम का कम उपयोग करे :

हैवी क्रीम का ज्यादा उपयोग स्किन के लिए नुकसानदायक होता है क्युकी ये हमारी स्किन के रोम/छिद्र बंद कर देती है और तेल निकलने की समस्या हो सकती है।

नोट: प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले।

यह भी पढ़ें : » प्रेग्‍नेंसी के दौरान ये एक्सरसाइज करने से स्वस्थ रहेगे माँ और बच्चा, होगी नार्मल डिलीवरी

मंदिर में घंटी बजाने से होते हैं ये अनोखे लाभ, जानकर नही होगा यकीन

हम कभी न कभी मंदिर में तो जरुर जाते है। मंदिर एक ऐसी जगह है जहां हमें शांति का अनुभव होता है। जब मंदिर जाते है तो अपने साथ अगरबत्ती, धूप और प्रसाद भी ले जाते हैैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर आपने देखा होगा कि उस पर एक घंटी जरूर लगी होती है और मंदिर में प्रवेश करते समय आप उस घंटी को बजाते भी होंगे, लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा कि आखिर मंदिर में घंटी क्यों लगाई जाती है और घंटी बजाने से क्या होता हैं। प्राचीन समय से ही यह मान्यता चली आ रही है कि मंदिर में घंटी बजाना शुभ होता है। मंदिर के द्वार पर आते ही हर व्यक्ति घंटी जरूर बजाता है। घंटी बजाने से बहुत लाभ होते हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको इन्हीं लाभों के बारे में बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं benefit of ringing bell in temple मंदिर में घंटी बजाने के लाभ

मान्यता है कि जहां भी देवी देवताओं का वास होता है वहां पर घंटी बजाना शुभ होता है जब हम घंटी बजाते हैं तो वहां घंटी की ध्वनि से ओम का उच्चारण होता है और वह उच्चारण वहां के वातावरण को शुद्ध कर देता है। ओम शब्द हिंदू मान्यता के अनुसार एक पवित्र शब्द है। कुछ लोगों का मानना है कि बिना घंटी बजाएं ईश्वर की आरती और आराधना पूरी नहीं होती, और कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि अगर वह घंटी बजा कर अपने जिस भी भगवान का अहवान करेंगे उनकी दृष्टि उन पर पड़ेगी और उनकी प्रार्थना जरूर पूरी होगी। सिर्फ मंदिर ही नहीं घर पर पूजा करते समय भी घंटी जरूर बजानी चाहिए।

जानिए मंदिर में घंटी बजाने के लाभ :

1. मंदिर की घंटियां अनेक धातूओं से मिलकर बनी होती है जैसे तांबा पीतल कैडमियम जिंक नीकल आदि और जब भी हम घंटी बजाते हैं तो इसकी आवाज दूर तक गूंजती है और यह मधुर ध्वनि हमारे बाएं और दाएं दिमाग को संतुलित करती हैं जैसे ही घंटी की आवाज हमारे दिमाग तक जाती है तो हमारे दिमाग का संतुलन ठीक हो जाता है।

2. घंटी की आवाज से हमारी ज्ञानेंद्रियां एक्टिवेट हो जाती हैं और हमारे दिमाग में सकारात्मक विचार आने लगते है।

3. घंटी की आवाज से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और हमारा मन प्रफुल्लित हो जाता है अगर हमारे शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी तो उसकी स्मरण शक्ति और कार्य करने की शक्ति दोनों ही अच्छे तरीके से काम करेंगी।

4. घंटी की आवाज से हमारा मस्तिष्क एक दम चौकन्ना हो जाता है और हमारे दिमाग की नसे खुल जाती है और उनका रक्त प्रवाह भी संतुलित हो जाता है।

5. अगर किसी को सुनने की शक्ति कमजोर है तो घंटे की आवाज से कुछ हद तक उसकी नसे खुल सकती है और उसके सुनने की शक्ति बढ़ जाती हैं लेकिन जरूरी नहीं कि ऐसा हर बार हो। मंदिर में घंटी बजाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है, कहते हैं कि घंटी बजाने से आसपास जितने भी बैक्टीरिया और वायरस होते हैं वह सभी मर जाते हैं। इसलिए हम तो यही कहेंगे कि जब भी आप मंदिर में जाएं तो घंटी जरूर बजाएं। सभी तरह से घंटी की आवाज सुखदायी और फलदायी होती है।

यह भी पढ़ें : »इस रंग का तिलक और धागा धारण करने से चमक जाएगी आपकी किस्मत, बरसेगा खूब सारा पैसा

लीवर के लिए वरदान है यह 9 चीजें, इनका सेवन करने से हमेशा फिट रहेगा आपका लीवर

लीवर यानी कि यकृत शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है, जो पित्त का निर्माण करती है। यकृत हमारे शरीर से गंदगी निकालने का भी काम करता है। यह ना केवल रक्‍त को साफ करने का काम करता है बल्‍कि स्वाभाविक रूप से हमारे शरीर द्वारा उत्पादित जहरीले रसायनों को तोड़ता भी है। यकृत मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का सबसे जटिल और दूसरा सबसे बड़ा अंग हैं। आप यकृत के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं। यह एक ऐसा अंग है कि यदि आप अपने लीवर की उचित तरीके से देखभाल नहीं करते है, तो उसे आसानी से नुकसान पहुँच सकता हैं। foods that keep your liver healthy

अगर अपने लीवर को स्वस्थ रखना है तो आपको अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान देना होगा। आजकल युवाओं में जंक फूड और शराब जैसी लतों का सेवन बढ़ता जा रहा है जिससे उनके लीवर कम उम्र में ही खराब हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आपके लीवर के लिए कौन-कौन से फूड़ अच्‍छे होते हैं जिनका सेवन करके आप अपने लीवर को स्वस्थ रख सकते हैं, तो आइए जानते हैं

1. हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां :

सभी जानते हैं कि हरी पत्तेदार सब्‍जियां खाना हमारे शरीर के लिए कितनी लाभदायक है। यह लीवर से विषैले तत्‍वों को बाहर निकालने में भी काफी मददगार साबित होती हैं। इसमें मौजूद क्‍लोरोफिल तत्‍व लीवर में खतरनाक रसायनों के प्रभावों को कम करता है। सब्‍जियां जैसे, पालक, पत्‍ता गोभी, करेला आदि पित्त संश्लेषण के लिए बेहद फायदेमंद हैं इसलिए इन सब्‍जियों को अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए।

2. लहसुन :

garlic ke fayde

लहसुन में काफी पोषण होता है जो कि लीवर को साफ करने में मदद करता है। यह लीवर में इंजाइम बनाता है जिससे वह पौष्‍टिक तत्‍वों को ग्रहण कर सके और गंदे पदार्थों को बाहर निकाल सके।

3. हल्‍दी :

रसोई में हल्‍दी का बड़ा ही महत्‍व है, साथ ही यह लीवर को साफ रखने में भी काफी मदद करती है। हल्दी लीवर के क्षतिग्रस्‍त कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में भी सहायक है। अगर आपको इसका सेवन करना है तो 1/4 चम्‍मच हल्‍दी पावडर एक गिलास पानी में मिलाइयें और इसे उबाल लीजिये। इस हल्‍दी वाले पानी को कुछ हफ्तों तक रोज दिन में दो बार पिएं इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा। इसके साथ ही हल्‍दी का प्रयोग अपने खाने में भी करते रहें।

4. रोज खाएं एक सेब :

apple foods that keep your liver healthy

आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी, ‘दिन भर में एक सेब खाना डॉक्टरों को दूर रखता है।’ सेब में पेक्‍टिन काफी मात्रा में होता है जो कि पाचन प्रणाली एंव कोलेस्‍ट्रॉल को दूर करता है। यह लीवर को ज्‍यादा काम करने से बचाता है। सेब में मैलिक एसिड भी होता है जो कि खून से कार्सिनोजन को दूर रखता है। आपको रोजाना एक सेब का सेवन अवश्य करना चाहिये।

5. ऑलिव ऑयल :

ऑलिव ऑयल लीवर और हृदय को स्वस्थ रखने में फायदेमंद होता है। एक चम्मच ऑलिव ऑयल का नियमित सेवन करने से लीवर एंजाइम और वसा कोशिकाएं बेहतर होती हैं और लीवर में रक्त का प्रवाह भी ठीक तरह से होता है।

6. चुकंदर :

चुकंदर रक्‍त बनाने के साथ-साथ लीवर के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अच्‍छा होता है। इसमें भरपूर मात्रा में फ्लैवोनॉयड्स और बीटा-कारोटीन होता है जिससे लीवर अच्‍छी तरह काम करता है।

7. नींबू भी है काफी फायदेमंद :

nimbu ke fayde

अदरक में एंटी वायरल, एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लैमेटरी गुण पाया जाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर लीवर से विषाक्त पदार्थों को निकालती है और धमनियों में प्रवाह को ठीक रखने के साथ ही ब्लड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी ठीक रखता है।

8. अदरक :

नींबू में कई गुण होते हैं, जो पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होते है लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि इसमें एंटी-ऑक्‍सीडेंट डी लिमोनेन भी होता है जो शरीर में अच्‍छे एंजाइम्‍स को एक्टिव कर देता है।

9. ग्रीन टी :

हर दिन ग्रीन टी पीने से शरीर की विषाक्‍तता समाप्‍त हो जाती है, यानि सारे टॉक्सिन निकल जाते हैं। ऐसे में अपने आप Liver का काम कम हो जाता है। इसलिए इन सब बातो का ध्यान रखे और स्वस्थ जीवन जिएं।

यह भी पढ़ें : »क्या आप जानते है इन 8 बीमारियों के लिए अमृत है गन्ने का जूस
» आम की गुठलियों से होने वाले जबरदस्त फायदों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप