Home Blog Page 2

भारत-पाकिस्तान के‌ मैच को लेकर क्यों उठ रही है बहिष्कार की मांग, ये हैं तीन बड़े कारण

0

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर चर्चा जोरों पर है वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी बहुत बड़ी है जो भारत पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। लोग इस मैच के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इस मैच का बॉयकॉट करने की मांग करने लगे हैं।

दरअसल, भारत के इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान लगातार भारत की पीठ में खंजर घोंपता रहता है और भारत के साथ रिश्ते अच्छे नहीं है। पाकिस्तान में रहने वाले आंतकवादियों की वजह से आए दिन भारत के जवान वीरगति को प्राप्त होते रहते हैं। इस वजह से लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इतना शिष्टाचार क्यों दिखाया जा रहा है।


आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम जब भारत आई तो उनके खिलाड़ियों का भारत में शानदार स्वागत किया गया है, जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान में रहने वाले पाकिस्तानी लोग भी कर रहे हैं। साथ ही जब पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद पहुंची तो भारत की लड़कियों ने नाचते हुए उनका स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के‌ खिलाड़ियों के सामने भारत की लड़कियों को स्वागत के लिए नचाना एक शर्म की बात है।


इसके अलावा अब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का ऐलान भी किया गया है, जिसमें भारत के लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह के साथ-साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म करने वाले हैं।


भारत के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस चीज का विरोध किया है कि जब आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड कप के प्रारंभ के लिए कोई उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया गया, तो फिर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस आयोजन की क्या जरूरत है। क्या ऐसा करना बाकी की आठ टीमों के साथ भेदभाव नहीं होगा।


लोग बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी खरी खोटी सुना रहे हैं और उनसे पूछ‌ रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने कुछ ही दिन पहले भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ कहकर संबोधित किया था। आज उसी जका अशरफ को बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ डिनर कराया जाएगा लोग इस बात को‌ लेकर भी नाराज हैं। वैसे इस पूरे मामले में आपकी क्या ‌राय है कमेंट करके बताएं।

वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर यजुवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट, कही इमोशनल कर‌ देने वाली बात

0

33 वर्षीय भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जग नहीं मिली जिससे वो और उनके फैंस काफी निराश हैं। स्पिन गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव को भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चुना गया है।

यजुवेंद्र चहल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। इससे पहले यूएई में हुए 2021 टी-20 विश्व कप से भी चहल बाहर रहे और फिर 2022 में हुए विश्व कप में टीम में होने के बावजूद उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया और बैंच पर‌ बैठे रहे।

इन सब से दुखी चहल ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें टीम से ड्रॉप होने की आदत सी हो गई है। चहल ने वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज होने पर अपनी बात रखी है।

Rohit Sharma Virat Kohli Yuzvendra Chahal

चहल ने विजडन से बातचीत में कहा, ‘अब तो इसकी आदत सी हो गई है. ये जिंदगी का हिस्सा बन गया है. मैं समझ सकता हूं कि ये वर्ल्ड कप है और केवल 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं. आप 17-18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते हैं. मुझे भी बुरा लगता है लेकिन अब जिंदगी में मेरा लक्ष्य आगे बढ़ना है. मैं अब इसका आदी हो गया हूं. अब लगातार 3 वर्ल्ड कप हो गए हैं.

मैं इसलिए केंट आया हूं क्योंकि मैं किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है. मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मेरे लिए ये अच्छा अनुभव है. मैं फर्स्ट डिवीजन काउंटी खेल रहा हूं.’

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में खेलेंगी ये 4 टीमें, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी

0

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। और इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं। वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

इस बार के वर्ल्ड कप ‌को‌ लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर अब तक आगामी वर्ल्ड कप में अपनी पसंदीदा टॉप-4 टीमों लेकर राय रख चुके हैं। इस भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने उन टीमों के नाम बताए हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में खेल सकती हैं।

FB IMG 1664788389990

हालांकि, युवराज ने चार की बजाए पांच टीमों का नाम लिया है। युवराज सिंह को दक्षिण अफ्रीका से काफी उम्मीदें लग‌ रही है उनका मानना है कि अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट में सबको चौंका सकती है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने आजतक कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

युवराज का मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में एंट्री करने की बड़ी दावेदार हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू वनडे सीरीज में 3-2 से धूल चटाई। दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा सीरीज में शुरुआती दो मुकाबल गंवाने के बाद अंजाम दिया था।

Yuvraj Singh

युवराज सिंह ने द वीक से कहा, ”भारत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे। मैं पांच टीमें चुनूंगा क्योंकि वर्ल्ड कप में हमेशा उलटफेर होता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका चौंका सकती है। उन्हें सफेद गेंद की ट्रॉफी की जरूरत है।” युवराज ने साल 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वह तब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

वैसे आपको ‌क्या लगता है इस बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन-सी चार‌ टीमें पहुंचेगी? कमेंट करके अपनी राय जरुर बताइएगा।

क्या राजस्थान के होने वाले हैं दो टुकड़े? मरुप्रदेश के गठन की मांग हुई तेज

0

राजस्थान में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस बार चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। गहलोत सरकार अपने कार्यों का जोर-शोर से प्रचार प्रसार करने में लगी हुई है। इसी बीच राजस्थान के विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर राजस्थान को दो हिस्सों में बांटने की मांग उठने लगी है।

कुछ समय पहले गहलोत सरकार ने नए जिलों की घोषणा की थी जिसके बाद राजस्थान में जिलों की संख्या 50 हो जाएगी। वही भाजपा नीत वाली केंद्र सरकार राजस्थान का बंटवारा कर मरुप्रदेश बनाने का मास्टर स्ट्रोक खेल सकती है। इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

1071740 O

दरअसल, पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तान वाले इलाके में लंबे समय से मरुप्रदेश बनाने की मांग उठती रही है। अब ये मांग चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर तेज हो गई है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार विशेष सत्र में ही इस बिल को भी पास कर नए राज्य का गठन कर सकती है। इसी विशेष सत्र के आगाज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि यह सत्र ऐतिहासिक रहने वाला है, इसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि मरुप्रदेश के गठन को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।

यदि राजस्थान का बंटवारा होता है तो थार रेगिस्तान इलाके वाले 20 जिले मरुप्रदेश को मिल सकते है। जिसमें श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, डीडवाना, कुचामन, नीमकाथाना, नागौर, फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, सांचौर और सिरोही शामिल होंगे।

Images 1

मरुप्रदेश की मांग करने वालों का तर्क है कि पश्चिमी राजस्थान का ये इलाका राज्य के अन्य हिस्सों के मुकाबले काफी पिछड़ा हुआ है। इसका बड़ा कारण भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति अलग है। इस हिस्से की जलवायु, कृषि, उद्योग और जनसंख्या का वितरण भी अलग है। यदि ये इलाका नए राज्य के रूप में सामने आएगा तो इस क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद इंग्लिश में इंटरव्यू देने से घबरा रहे थे रिंकू सिंह, जानिए क्या कहा

0

भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में खेला गया टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 33 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/5 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 152 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया।

रिंकू सिंह को इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। रिंकू ने 21 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर भारत को 180 के पार पहुंचाया। इस दौरान रिंकू के बल्ले से 2 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रिंकू काफी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि ये उनकी 10 सालों की मेहनत है।

Rinku Singh

जब पोस्ट प्रेजेंटेशन के लिए रिकूं सिंह को बुलाया गया तो वह इंग्लिश में इंटरव्यू देने तोड़ा घबरा गए। इस दौरान कप्तान जसप्रीत बुमराह उनकी मदद के लिए आगे आए। एंकर बुमराह से सवाल कर रहे थे। वह हिन्दी में रिंकू को बताकर उनका जवाब इंग्लिश में ट्रांसलेट कर रहे थे, इस तरह रिंकू का पूरा इंटरव्यू अच्छे से हो गया।

रिंकू ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं वही करने की कोशिश कर रहा था जो मैंने आईपीएल में किया है। मैं बहुत आश्वस्त था और शांत रहने की कोशिश कर रहा था। मैं कप्तान की बात सुनता हूं (मुस्कुराते हैं)। मैंने जो 10 साल से कड़ी मेहनत की है, ये उसी का नतीजा है। मैंने जो कड़ी मेहनत की है उसका फल ऐसे योगदानों से मिलता है। मैंने जिस पहले गेम में बल्लेबाजी की, मुझे प्लेयर ऑफ द मैच मिला और इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती।”

Rinku Singh Debut

बता दें कि मैच का टारगेट पॉइंट भारतीय पारी के आखिरी दो ओवर रहे। इनमें रिंकू सिंह और शिवम दुबे की जोड़ी ने 42 रन बनाए। इस साझेदारी में रिंकू ने 28 और दुबे ने 22 रन का योगदान दिया। इससे भारत ने 185 रन का टारगेट दिया। ओपनिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड ने भी टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 43 बॉल पर 134.88 के स्ट्राइक रेट पर 58 रन बनाए। गायकवाड की पारी में 6 चौके और एक छक्के शामिल रहे।

रांची का रास्ता भूले महेंद्र सिंह धोनी, लोगों से रास्ता पूछते हुए कैमरे में हुए कैद, देखें VIDEO

0

सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कार में रांची की सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं लेकिन इसी बीच जब उन्हें रास्ता नहीं पता चलता है तो वो अपनी कार रोककर सड़क पर लोगों को रोककर रास्ता पूछने लग जाते हैं।

धोनी को पहले भी कई बार रांची में अकेले घूमते हुए देखा जा चुका है लेकिन इस बार का वायरल वीडियो कुछ खास है। ये वीडियो धोनी की सादगी सादगी को दर्शाता है कि वो किस तरह से आम लोगों से बात करते हैं। इस वीडियो में धोनी रास्ता पूछते हैं, जिस पर वहां खड़े हुए लड़के उन्हें बताते हैं, एक गोल चक्कर आएगा, उसके बाद आप रांची की तरफ चले जाइए। इसके बाद धोनी फिर से कंफर्म करते हैं कि कौनसा वो सेकेंड मुर्ति वाला गोल चक्कर?

इस दौरान लोग उनके साथ सेल्फी भी लेते नजर आए और उन्होंने धोनी से हाथ भी मिलाया। वैसे धोनी ने
भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन धोनी आज भी उतने ही लोकप्रिय है जितने अपने करियर के दौरान हुआ करते थे। आज भी कई सारे युवा खिलाड़ी उनसे कुछ भी सीखने का कोई मौका नही छोड़ते है।


महेंद्र सिंह धोनी बाकी खिलाड़ियों की तरह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं वो कभी कभी ही अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं। वो अपने शहर रांची स्थित अपने फार्म हाउस पर बहुत ध्यान देते हैं। यहां पर महेंद्र सिंह धोनी खेती करते हैं और काफी बड़ी मात्रा में खेती करते हैं। इसके अलावा धोनी ने कई जानवर भी पाल रखे हैं।

हाल ही में धोनी के जन्मदिन पर एक वीडियो भी आया था जिसमें धोनी अपने पालतू कुत्ते के साथ मौज मस्ती करते हुए देखे गए थे। रांची स्टेशन में फार्म हाउस पर महेंद्र सिंह धोनी कभी ट्रैक्टर चलाते तो कभी अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं।