Home Blog Page 3

विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया फैली झूठी खबर तो खुद आगे आकर कोहली ने बताई सच्चाई

0

लोगों को यह जानने की बड़ी इच्छा रहती है कि भारतीय क्रिकेटर कितना पैसा कमाते हैं। पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही थी कि किंग विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। लोगों के सामने जब यह खबर आई तो लोग हैरान रह गए। विराट कोहली आज एक बड़ा नाम बन चुका है उनकी ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा है और हर कंपनी उनसे अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करवाना चाहती है।

विराट कोहली अभी भी बहुत सी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं और इनसे उन्हें करोड़ों रुपए मिलते हैं लेकिन क्या एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बदले विराट कोहली 11.45 करोड़ रुपए लेते हैं? आइये इसकी सच्चाई आपको बताते हैं।

Virat Kohli Against South Africa

यह खबर इतनी वायरल हुई कि विराट कोहली को इसको लेकर ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी। इस खबर के वायरल होने के बाद विराट ने चुप्पी तोड़ते हुए इस खबर को झूठा बताया है। बता दें, विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के बाद स्वदेश लौट चुके हैं। यहां कुछ दिन आराम करने के बाद वह टीम के साथ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की उड़ान भरेंगे।

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘हालाँकि मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।’


हॉपर HQ ने लेटेस्ट रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। रिपोर्ट के अनुसार ओवरऑल अगर बात करें तो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने के मामले में रोनाल्डो और मेस्सी नंबर-1 और नंबर-2 पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सेलेना गोमेज हैं। इस लिस्ट में विराट के बाद जो दूसरा भारतीय नाम है, वह प्रियंका चोपड़ा का है। प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। प्रियंका चोपड़ा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत करीब 4.4 करोड़ रुपये होती है।


रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की बात करें तो टॉप-25 में महज दो क्रिकेटर ही शामिल हैं। विराट के अलावा इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल है। एबी डिविलियर्स एथलीटों की लिस्ट में 22वें पायदान पर हैं। एबीडी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में हुआ बदलाव, भारतीय टीम दिवाली के दिन इस टीम के खिलाफ खेलेगी मैच

0

इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी ने कुछ बदलाव करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल में भारत vs पाकिस्तान मैच के साथ कुल 9 मैचों की तारीख बदली गई हैं। भारत के दो मैचों को रिशेड्यूल किया गया है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, मगर अब इस मैच को एक दिन पहले यानी कि 14 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया गया है।

15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरूआत हो रही हैं और गुजरात में इस त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस मैच को एक दिन पहले आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा भारत का नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला एक दिन बाद के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। पहले के कार्यक्रम के अनुसार भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच 11 नवंबर को खेला जाना था, मगर नए शेड्यूल के अनुसार अब यह मैच 12 नवंबर को आयोजित होगा।

भारत बनाम नीदरलैंड्स का यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, इस दिन दिवाली का बड़ा त्योहार है। वैसे तो भारतीय टीम दिवाली के अवसर पर कोई मैच नहीं खेलती है, मगर वर्ल्ड कप होने की वजह से टीम इंडिया को इस बार दिवाली के दिन भी मैच खेलना होगा।

India Vs Netherlands

भारत ने अभी तक सिर्फ दो ही बार दिवाली के खास पर्व पर मैच खेला है। पहले 1987 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार दिवाली के दिन भारत ने मैच खेला था। इसके अलावा 1992 में भी टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी बार दिवाली के खास पर्व पर मैच खेला था।

इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को पहननी होगी वह जर्सी, जिस पर लिखा होगा पाकिस्तान का नाम

0

भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से कड़ा टकराव देखने को मिला है। बात चाहे क्रिकेट की हो या अन्य खेल की दोनों देश जब भी आमने सामने होते हैं लोगों का उत्साह चरम पर होता है। क्रिकेट की बात करें तो भारत-पाकिस्तान का मैच केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

अब भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम जब एशिया कप 2023 में उतरेगी तो टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। इसके पीछे का कारण क्या है और क्यों ऐसा होगा। आइये आपको विस्तार से बताते हैं।

एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का मौका इस बार पाकिस्तान को मिला है। हालांकि भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि हमारी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाएगी। इसलिए यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें सिर्फ चार ही मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के मैच 9 मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप 2023 के होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के पास ही हैं।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त होगी और जब भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम इस वजह से पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनेगी, क्योंकि जिस बोर्ड या देश के पास मल्टी नेशन टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार होता है, उसका नाम टीम की जर्सी के दाहिनी ओर सीने पर ‘एशिया कप पाकिस्तान 2023’ लिखा होगा।

Team India Jersey Asia Cup 2023

भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान समेत अन्य पांच टीमों को भी यही जर्सी पहनी होगी, जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। ऐसा पाकिस्तान ने भी किया हुआ है। पाकिस्तान की टीम ने जब 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जर्सी पर इंडिया लिखा हुआ था, क्योंकि उस समय भारत के पास मेजबानी का अधिकार था।

अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, इस बार 20 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा

0

अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून के बीच खेला जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण 2022 में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंचीं थी और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

वहीं अगले टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो ICC के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस हफ्ते अमेरिका के पांच शॉर्टलिस्टेड स्थानों का दौरा किया। ये स्थान पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय वैश्विक क्रिकेट आयोजन की मेजबानी करेंगे। इनमें टूर्नामेंट मैचों और वार्म-अप के लिए मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क के साथ-साथ फ्लोरिडा में लॉडरहिल भी शामिल हैं।

मॉरिसविले और डलास वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं, हालांकि, इन मैदानों को अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्थल का दर्जा नहीं मिला है, जो आईसीसी नियमों के अनुसार अनिवार्य है। अगले महीनों में आईसीसी, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और यूएसए क्रिकेट (USAC) के साथ मिलकर आयोजन स्थलों के संबंध में अंतिम निर्णय लेगा।

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। पहले राउंड में इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमों को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

Icc T20 World Cup Teams

अभी तक 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद दो टीमों ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया, वहीं मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी सीधा टिकट मिला। इसके अलावा क्वालीफायर्स राउंड खेलकर 3 और टीमों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों के नाम इस प्रकार हैं- वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ भारत का दमदार खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

0

टेस्ट सीरीज के बाद भारत वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगा। लेकिन इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन वो अब आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ ही भारत लौट गए हैं। इसके पीछे क्या कारण है आइये आपको बताते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे और पहली बार टेस्ट में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। डॉमनिका टेस्ट में भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे। आर अश्विन (15) के बाद वो भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
Mohammad Siraj T20
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई ने सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला लिया है। उनकी जगह किस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा इसको लेकर अभी बीसीसीआई ने कोई ऐलान नहीं किया है।

सिराज ने पिछला वनडे मार्च 2022 में घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने सीरीज में 5 विकेट लिए थे। 2022 की शुरुआत से, सिराज ने वनडे में कुल 43 विकेट हैं, जो भारत की तरफ से सबसे अधिक हैं। भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा।

VIDEO: हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में मारा स्टंप पर बैट, जानिए बांग्लादेश में हुए विवाद की पूरी कहानी

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर थी जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई। इस सीरीज में एक बड़ा विवाद वाली हो गया। सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था। तीसरा और निर्णायक वनडे में खूब विवाद हुआ यह तीसरा वनडे मैच कोई भी टीम नहीं जीत पाई और रिजल्ट टाई रहा। इस तरह यह सीरीज भी बराबर रही‌

तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को गलत तरीके से आउट देने पर वह गुस्सा हो गई और हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा और अंपायर से भी बहस की। इसका खामियाजा भी कौर को भुगतान पड़ सकता है। एक मैच अधिकारी ने बताया है कि हरमनप्रीत कौर पर मैच फीस का 75 प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है।

जुर्माना ही नहीं, बल्कि हरमनप्रीत कौर को 3 डीमैरिट पॉइंट भी मिल सकते हैं। इसमें दो पॉइंट उनके मैदान पर किए गए व्यवहार को लेकर होंगे। जबकि उन्होंने मैच के बाद अंपायर पर जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए उन्हें एक डीमैरिट पॉइंट मिलेगा। बताया गया है कि हरमन ने कुछ ऐसी टिप्पणियां भी की थीं, जिसके कारण बांग्लादेश टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ऑफिशियल फोटो सेशन में नहीं आई।

हरमनप्रीत कौर को लेकर क्या था पूरा विवाद?

Harmanpreet Kaur

दरअसल तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 225 रन का स्कोर बनाया था। इसके बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बैटिंग शुरुआत खराब रही थी, मगर टीम संभल गई थी। लेकिन 34वें ओवर में हरमनप्रीत आउट हो गई।

34वें ओवर की चौथी बॉल पर हरमनप्रीत ने नाहिदा अख्तर के गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह मिस कर गईं। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ LBW आउट की अपील, जिस पर अंपायर ने बिना देरी किए उन्हें आउट दे दिया।

हरमन का दावा था कि गेंद बैट से लगी है, लेकिन अंपायर ने जल्दबाजी में आउट करार दिया। बड़ी बात ये है कि अंपायर ने हरमन के कैच होने तक का भी इंतजार नहीं किया। समझने वाली बात ये है कि उस बॉल पर हरमन कैच आउट हो सकती थीं, लेकिन अंपायर ने उन्हें LBW आउट ही दे दिया। इतनी खराब अंपायरिंग से निराश हरमन ने बल्ले को स्टम्प पर दे मारा।


हरमन के आउट होते ही लगातार विकेट गिरने लगे और भारतीय टीम संभल नहीं सकी। अंतिम चार ओवरों में 14 रन चाहिए थे और चार विकेट शेष थे। इसके बाद अंतिम ओवर में तीन रन चाहिए थे और एक विकेट शेष था। दूसरी गेंद पर भारत ने स्कोर बराबर कर लिया था। अंतिम चार गेंदों पर एक रन चाहिए था लेकिन भारतीय टीम नहीं बना सकी और आखिर में 225 रन बनाकर ऑलआउट हुई और यह मुकाबला टाई हो गया। मैच में 77 रन बनाने वाली हरलीन देओल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद हरमन ने क्या कहा?

हरमनप्रीत ने कहा, ‘उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे दौड़कर रन चुरा रहे थे. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया. हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.’


भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. जैसी अंपायरिंग हुई उससे हम बहुत हैरान थे. अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से किस तरीके से निपटना है और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा.’