PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 8 साल बाद पाकिस्तान के नाम जुड़ा बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड

0
1
Team Pakistan 696x388

इन दिनों बांग्लादेश, पाकिस्तान औ न्यूजीलैंड के मध्य एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रही यह सीरीज इन तीनों टीमों के लिए काफ़ी अहम है। आज पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के इस सीरीज का मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस शर्मनाक हार के साथ ही पाकिस्तान के खाते में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, नंबर-1 टी20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाज भी फेल हुए और पूरी पाकिस्तानी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा। यह पहला ऐसा मौका था, जब टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की ओर से एक भी छक्का ना पड़ा हो। इससे पहले ऐसा 2014 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हुआ था।

Pakistan Team

पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा सका। टी ट्वेंटी में यह एक शर्मनाक बात है। 20 ओवर में पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर महज 130 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड ने 131 रनों का लक्ष्य महज एक विकेट गंवाकर 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here