वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जहां भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेल रही हैं वहीं पाकिस्तान भी इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर हैं जहां उन्होंने बांग्लादेश के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली और 3-0 से बांग्लादेश के हराकर सीरीज की ट्राफी अपने नाम कर ली लेकिन जीतने के बाद भी पाकिस्तान को उनकी ट्रॉफी नहीं दी गई। इसके पीछे क्या कारण है आइये आपको बताते हैं।
सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान को उनकी ट्रॉफी नहीं दिए जाने के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक अनोखा तर्क दिया है दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो जब तक पाकिस्तान उनके साथ टेस्ट सीरीज नहीं खेल लेता तब तक ट्राफी नहीं देंगे। टेस्ट सीरीज के नतीजे आने के बाद ही पाकिस्तान टीम को ट्रॉफी देंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि टी-20 सीरीज की ट्राफी विजेता टीम पाकिस्तान को दी जानी थी लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष उस समय उपस्थित नहीं थे उनकी अनुपस्थिति के कारण ऐसा नहीं हो सका। प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष और प्रायोजक कंपनियाँ बायोसिक्योर-बबल (कोविड के कारण की गई व्यवस्था) का हिस्सा नहीं थे। इसलिए ट्राफी देने का प्रोग्राम कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते नहीं हो पाया।
कई विवादों में रहा है पाकिस्तान का दौरा
Pak vs Ban: Why didnt Bangladesh give a T20 trophy to Pakistan?. #pakistan https://t.co/s6pSyRDzYl
— Pakistan News (@pakistaninews) November 23, 2021
पाकिस्तान का यह दौरा अभी तक काफी विवादों में रहा है यह विवाद हार जीत नहीं बल्कि कुछ और कारणों से हुए हैं। पाकिस्तान की कुछ हरकतों के कारण कई बार इस सीरीज में कई विवाद सामने आये। जैसे पिछले दिनों पाकिस्तान टीम ने ढाका के एक मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए अपने मुल्क का झंडा वहाँ लगा दिया था। अपने देश पर विदेशी झंडा बांग्लादेशियों को रास नहीं आया और इसका बहुत विरोध हुआ
Players of Pakistan cricket team practice by hanging flags at Dhaka Mirpur Stadium. Hanging flags is not an expression of heroism. If there is, there is nothing to say. Let immediate action be taken. I strongly protest..6 pic.twitter.com/fLukbF3RSE
— Pranto Deb (@PrantoD88554197) November 15, 2021
इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने एक बांग्लादेशी बल्लेबाज अफिफ हुसैन के टखने पर गुस्से में गेंद मार दी थी क्यूंकि पिछली बाल पर शाहीन द्वारा फेंकी गयी गेंद पर बल्लेबाज़ ने छक्का जड़ा था। बता दें की बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 नवंबर से होने जा रहा है। इस मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 22 नवंबर को अपनी टीम का ऐलान कर दिया था।
यह भी पढ़ें : छक्का लगते ही बौखलाए पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने गुस्से में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ को मारी गेंद, देखें वीडियो