भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी और निराश हैं जबकि पाकिस्तान में भारत की हार पर खूब जश्न मनाया जा रहा है। भारत वर्ल्ड कप जीतने से चूक गया इसको लेकर पाकिस्तान के बहुत से लोग काफी खुश हैं और केवल आम लोग ही नहीं भारत की हार पर कुछ ऐसे लोग भी खुशी जता रहे हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक बार फिर काफी विवादित बयान दिया है इससे कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपने बयान के कारण विरोध का सामना करना पड़ा है लेकिन लगता है कि वे सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने भारतीय एक्ट्रेस ‘ऐश्वर्या राय’ के खिलाफ घटिया टिप्पणी की थी। उन्होंने ऐक टीवी शो में कहा था ‘अगर आपको लगता है कि ऐश्वर्या राय से शादी करके नेक बच्चा पैदा होगा तो ऐसा नहीं हो सकता’
بابر اعظم @babarazam258
کی کپتانی کو مخاطب کرتے ہوئے چیمپیئن آل راؤنڈر عبدالرزاق نے کہا کہ جب نیتیں ہی صاف نہیں تو نتیجہ کیسے اچھا آسکتا ہے۔۔عبدالرزاق نے بڑی مثال بھی دی ۔@TheRealPCBMedia pic.twitter.com/YoSx44DQjv— ZAHID GHAFFAR (@zahidghaffar) November 13, 2023
उस वक्त वो पाकिस्तान के दूसरे पूर्व क्रिकेटरों के साथ मंच साझा कर रहे थे। इनमें पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, उमर गुल और मिसबाह-उल-हक मौजूद थे। अब्दुल रज्जाक के इस बयान पर शाहिद अफरीदी ने जमकर तालियां भी बजाई और जोरदार ठहाके भी लगाए थे। यानी अफरीदी और उमर गुल की सोच भी इन्हीं के जैसी है।
बाद में जब सोशल मीडिया पर यह बयान वायरल हुआ तो अब्दुल रज्जाक माफी मांगने को मजबूर हुए और उन्होंने माफ़ी मांगी। लेकिन रज्जाक फिर भी नहीं सुधरे और उन्होंने एक बार फिर अब टीम इंडिया को लेकर विवादित टिप्पणी की है।
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि ‘फाइनल मुकाबले में भारत की हार क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है।’ पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक शो में बात करते हुए कहा, ‘सही नजरिए से देखें तो क्रिकेट की जीत हुई है। कंडीशन को अपनी तरफ यूटलाइज करके… ऐसा नहीं होता है। फाइनल मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत जाती तो क्रिकेट उनकी तरफ हो जाता, लेकिन क्रिकेट ने बताया है कि मैं वो क्रिकेट हूं जो बहादुर, दिमागी रूप से मजबूत और जो मैदान में जी जान से लड़ते हैं उनके साथ हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यही काम किया। खुशी इस बात की है कि अगर भारत जीत जाता तो हमें बहुत ज्यादा अफसोस होता कि वह घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाकर जीत गए। कंडीशन में कुछ ना कुछ तो है। पीच को ईमानदारी से बनाई जानी चाहिए। टूर्नामेंट में ईमानदारी का वातावरण होना चाहिए। भारत ने घरेलू वातवरण का फायदा उठाया। विराट कोहली फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब रहते तो वह यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हो जाते।’
Abdul Razzaq’s wife to him when they met after marriage confirmation
“Razzaq bhai, juice le lo.”
Because Razzaq used to be her cousin brother before new relationshippic.twitter.com/3VkQeI2FjS
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 16, 2023