आज आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेंगी क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला हारा है। पिछले मैच में आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के पांच छक्कों से अप्रत्याशित हार झेलने वाली गुजरात टाइटंस उस रात को बुरे सपने की तरह भुलाकर आज जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं पंजाब किंग्स भी अपने खाते में दो अंक दर्ज करने की सोचेगी।
बता दें कि इस सीजन में पंजाब और गुजरात ने तीन-तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठे स्थान पर है।
पंजाब की ओर से पिछले मैच में शिखर धवन ने अच्छी पारी खेली थी। अब तक तीन मैचों में 149 की स्ट्राइक रेट से धवन कुल 225 रन बनाए हैं।
PBKS vs GT: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन – गुरूवार, 13 अप्रैल 2023
समय – 07:30 PM IST
वेन्यू – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
PBKS vs GT: पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। आज रात आसमान साफ रहने के संकेत हैं। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। पहली इनिंग का औसत स्कोर 163 रन है।
मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी शुरुआत में मदद मिलने की संभावना है। दोनों टीमों की कोशिश लक्ष्य का पीछा करने पर होगी।
इस मैदान पर पिछला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था जिसमें पंजाब किंग्स ने पहली इनिंग में 191 रन बटोरे थे और यह मैच 7 रनों से जीता था।
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत अब तक दो बार हुई है और दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित Playing -11
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नेथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस की संभावित Playing-11
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल
Punjab Kings vs Gujarat Titans Dream11 Prediction
Fantasy Team Suggestion : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और मोहम्मद शमी।
कप्तान – हार्दिक पांड्या, उपकप्तान – लियाम लिविंगस्टोन
Disclaimer: This team is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While selecting your team, consider the points mentioned and make your own decision.