ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हराना कोई छोटी बात नहीं है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने यह कर दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही रौंद दिया। यह वास्तव में ऐतिहासिक जीत है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। पहले टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद और हारने के बाद किसी को नहीं लगा था कि भारत अब इस सीरीज में वापसी कर पाएगा।
लेकिन खिलाड़ियों के जज्बे और मेहनत ने सब कुछ बदल दिया। कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने भारत की हार की भविष्यवाणी की थी।
1. रिकी पोंटिंग
पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के बाद भारत के क्लीन-स्वीप का दावा किया था और कहा था कि भारत 0-4 से हारेगा। पोंटिंग ने कहा था, कि “विराट कोहली टीम का हिस्सा नही होंगे, ऐसे में क्लीन-स्वीप करने का काफी अच्छा मौका है। इस तरह की हार के बाद टीम को कोई भी उपर नहीं उठा सकता हैं.”
क्योंकि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन अब रिकी पोंटिंग को अपने बयान पर शर्म आ रही होगी।
2. ब्रैड हैडिन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन का कहना था कि भारतीय टीम सिर्फ पहले टेस्ट में जीत सकती हैं अगर वह जीत नहीं मिली तो भारत को या शरीर हारने से कोई नहीं रोक सकता। हैडिन ने कहा था, कि “मुझे लगता हैं कि भारत के पास सिर्फ एडिलेड में जीत का मौका हैं। जब भारत एडिलेड में हार गया तो उन्होंने कहा था अब नहीं लगता कि सीरीज में भारत की वापसी होगी.”
3. माइकल क्लार्क
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत की हार की भविष्यवाणी की थी उन्होंने कहा था, कि “क्या आप कप्तान विराट कोहली के बिना अगले दो टेस्ट मैचों में भारत की बल्लेबाजी लाइन अप की कल्पना कर सकते हैं? टीम काफी मुश्किल में हैं.” चूंकि विराट कोहली भारत लौट आए थे इसलिए माइकल क्लार्क को लगा था कि बिना विराट कोहली के तो टीम इंडिया जीत ही नहीं सकती।
4. माइकल वॉगन
It is requested that you keep predicting whitewash of India in overseas test tours. Your egg on the face predictions are lucky for us.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) January 19, 2021
माइकल वॉगन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी है। यह अक्सर ट्विटर पर भारतीय टीम को ट्रोल करते रहते हैं। लेकिन इस बार यह अपनी भविष्यवाणी को लेकर खुद ही ट्रोल हो गए। माइकल वॉगन ने भारत की 4-0 से हार की भविष्यवाणी की थी। वॉगन ने कहा था, कि “भारत की टीम टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से पीटने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगी.”
Michael Vaughan from inside 🙃pic.twitter.com/unMAMhgMbp
— Mahesh (@CloudyMahesh) January 19, 2021
5. मार्क वॉ
एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत की बुरी हार के बाद मार्क वॉ ने कहा था कि टीम यहां से वापसी नहीं कर पाएगी और 4-0 से यह सीरीज हारेगी। वॉ ने कहा था, कि “मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि भारत जीतेगा। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया जीत सकते थे। कप्तान कोहली भी मौजूदा सीरीज में एकमात्र टेस्ट मैच ही खेल रहे थे।
मुझे लगा था कि वहां की परिस्तिथि भी उनके पक्ष में थी। पहला टेस्ट मात्र तीन दिन में हारने के बाद तो भारतीय टीम अगले मैच बिल्कुल नहीं जीत पाएगी। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 4-0 से जीतेगा.”
यह भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार के बाद रिकी पॉन्टिंग को लगा सदमा, कहा-विश्वास नहीं होता कि..
अश्विन की पत्नी ने आस्ट्रेलिया की हार पर कप्तान टिम पेन को किया बुरी तरह ट्रोल