5 छक्के खाने वाले गेंदबाज यश दयाल की मां ने खाना छोड़ा, मैच के बाद रिंकू ने यश को किया मैसेज

0
1
Yash Dayal Rinku Singh Sixes 696x365

आईपीएल 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को बेहद रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था। इस जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे जिन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर गुजरात से जीत छीन ली। गुजरात के लिए मैच का अंतिम ओवर यश दयाल कर रहे थे। एक तरफ जहां रिंकू के लगातार पांच छक्के लगाने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और वे हीरो बन गए हैं वहीं दूसरी ओर छक्के खाने वाले गेंदबाज यश दयाल के परिवार में मायुसी छाई हुई है।

बेटे के आखिरी ओवर में लगे पांच छक्के के बाद यश दयाल की मां राधा दयाल बेसुध हो गईं थी। सिर्फ इतना ही इसके बाद उन्होंने सदमें में खाना पीना भी छोड़ दिया था लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद अब उनकी हाल स्थिर हो पाई है।

Yash Dayal Family

मैच के बाद यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘कल का दिन हमारे लिए किसी बुरे सपने की तरह था।’ उन्होंने कहा, ‘यह सब खेल का एक हिस्सा है। खेल में ऐसा समय आता है। खेल ही क्यों जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं लेकिन ऐसे में समय में सबसे जरूरी ये है कि आपको मजबूत रहना होता है’

इरफान पठान ने बढ़ाया हौसला

Yash Dayal Five Sixes

इसमें कोई दोराय नहीं कि आखिरी ओवर में 5 छक्के लगने के बाद गेंदबाज यश दयाल का मनोबल टूट गया होगा। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने यश दयाल को 5 छक्के खाने के बाद हौसला बढ़ाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ‘ यश दयाल आज के गेम को वैसे ही भूल जाओ जैसे तुम आगे बढ़ने के लिए मैदान पर बिताए अच्छे दिन भूलते हो। अगर आप मजबूत रहे तो चीजों को बदल सकते हैं।’

Rinku Singh Shahrukh Khan

मैच के बाद रिंकू सिंह और कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी खिलाड़ियों ने भी यश दयाल का ढांढस बंधाया था। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि यह खेल का एक हिस्सा है। वैसे दिलचस्प बात यह है कि रिंकू सिंह और यश दयाल घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम से खेलते हैं। दोनों एक दूसरे के अच्छी तरह जानते हैं। एक इंटरव्यू में रिंकू ने कहा कि उन्होंने यश को मोटिवेट करने का छोटा सा प्रयास किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए खेले गए कई घरेलू मैचों में उन दोनों ने ड्रेसिंग रूम शेयर किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here