भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से ही तनावपूर्ण रहे हैं। जब भी इन दोनों देशों का क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होता है तो कड़ी टक्कर देखने को मिलती हैं खासकर वर्ल्ड कप के मैच में। हालांकि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हरा पाया है, यह बात तो आप सब जानते ही होंगे। इसी को लेकर हर बार वर्ल्ड कप के दौरान टीवी पर ‘मौका-मौका’ वाली एड देखने को मिलती हैं। इस बार भी स्टार स्पोर्ट्स वालों ने ऐसी ही ‘मौका-मौका’ वाली एड बनाई है जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन इस ऐड को देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई हैं।
भारत-पाक के बीच छिड़ी विज्ञापन जंग :
Skill x10
Passion x10
Commitment x10Everything multiplies tenfold when it’s #INDvPAK! Can’t wait to watch the match on 16th June on @StarSportsIndia. #CricketKaCrown pic.twitter.com/hqY2bKwLld
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 9, 2019
स्टार स्पोर्ट्स वालों की एड पाकिस्तान को हजम नहीं हुई और पाकिस्तान के लोग एड को देखकर चिढ़ गए साथ ही गुस्सा भी हो गए। देखा जाए तो उनका गुस्सा होना भी जायज है क्योंकि एड ही कुछ ऐसी है। दरअसल, इस बार ‘मौका-मौका’ वाली एड में भारत को पाकिस्तान का अब्बू यानी कि बाप दिखाया गया है। जवाब में पाकिस्तान के एक चैनल ने भी भारत को चिढ़ाने के लिए वर्ल्ड कप को लेकर एक एड निकाला है। लेकर यह बहुत ही घटिया स्तर का एड है जिसमें भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तान ने किया भारतीय पायलट का अपमान :
Jazz TV advt on #CWC19 takes the Indo-Pak air duel to new level. It uses the air duel over Nowshera and Wing Co Abhinandan Varthaman’s issue as a prop. @IAF_MCC @thetribunechd @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia pic.twitter.com/30v4H6MOpU
— Ajay Banerjee (@ajaynewsman) June 11, 2019
पाकिस्तान अपनी बेज्जती को सहन नहीं कर पाया और उनके एक Jazz TV नामक चैनल ने एक ऐसा एड निकाला जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। 33 सेकेंड के इस विज्ञापन में मॉडल ने नीली जर्सी पहनी हुई है और उसकी मूछें अभिनंदन की तरह बनाई गई हैं। एक व्यक्ति उनसे मैच के लिए भारत की रणनीति के बारे में पूछ रहा है। विज्ञापन में अभिनंदन के हाथ में रखे चाय के कप को क्रिकेट कप से जोड़कर बताया गया है।
इस विज्ञापन को देखकर आपको पाकिस्तान के घटिया चरित्र के बारे में पता चलता है क्योंकि दुश्मन देश भी एक-दूसरे के सैनिकों का मजाक नहीं उड़ाते लेकिन पाकिस्तान से अच्छाई की उम्मीद करना बेकार है। बहरहाल, इस विज्ञापन की खूब आलोचना हो रही हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने भी इन विज्ञापनों को बेहूदा बताया है।
सानिया मिर्जा ने विज्ञापन को बताया शर्मनाक :
Cringeworthy ads on both sides of the border 🤮 seriously guys, you don’t need to ‘hype up’ or market the match anymore specially with rubbish! it has ENOUGH attention already!It’s only cricket for God sake, and if you think it’s anymore than that then get a grip or get a life !!
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 12, 2019
सानिया मिर्जा दोनों देशों के विज्ञापनों को देखकर भड़क गई और ट्वीट के जरिए इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताते हुए इन्हें शर्मनाक बताया है। सानिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सीमा के दोनों ओर शर्मनाक सामग्री वाले विज्ञापन, गंभीर हो जाओ, आपको इस तरह के बकवास के साथ मैच का प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं है। पहले ही इस पर पर्याप्त नजरें हैं। यह सिर्फ क्रिकेट है।”
सानिया मिर्जा ने दोनों देशों को सलाह दी कि ऐसे निचले स्तर के विज्ञापनों से दूर रहें और इनका प्रचार न करें, क्योंकि इससे दोनों देशों की भावनाएं आहत होती हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच पर पहले से ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान 16 जून को मैनचेस्टर में आमने-सामने होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच कौन जीतता है।
यह भी पढ़ें : ये हैं दुनिया के 6 सबसे शरीफ क्रिकेट खिलाड़ी, जिन्होंने आज तक कभी नहीं किया झगड़ा