Home मनोरंजन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से जुड़ी 10 बेहद दिलचस्प बातें, आपको जरुर जाननी चाहिए

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से जुड़ी 10 बेहद दिलचस्प बातें, आपको जरुर जाननी चाहिए

0
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से जुड़ी 10 बेहद दिलचस्प बातें, आपको जरुर जाननी चाहिए

भारत के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर के परिवार से लगभग पूरा देश वाकिफ है। सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर भी सचिन की ही तरह काफी फेमस है, लेकिन उनके बारे में कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं जो शायद बहुत से लोगों को नहीं पता होंगी। आज हम आप को उनके बारे में कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें बता रहे हैं। मुंबई में जन्मीं सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया है।

Sara Tendulkar Pic

बॉलीवुड सितारों के स्टार किड्स की तरह सारा तेंदुलकर का नाम भी खेल जगत के प्रसिद्ध स्टार किड्स में आता है। सारा तेंदुलकर अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और अपने दम पर कामयाब होने में जुटी हुई है।

Sara Tendulkar On Her Graduation Day With Mother Anjali And Father Sachin

क्या आपको पता है कि सारा का नाम एक क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम पर रखा गया है। जी हां और यह टूर्नामेंट है ‘सहारा कप’ 1997 में सचिन तेंदुलकर ने कप्तान के तौर पर इस टूर्नामेंट को पहली बार जीता था। इस लोकप्रिय टूर्नामेंट के नाम से प्रभावित हो कर ही सचिन ने अपनी बेटी का नाम भी सारा रख दिया।

Sara Tendulkar

साल 1990 में जब सचिन तेंदुलकर ने मैनचेस्टर में शतकीय पारी खेली था, तब उन्हें गिफ्ट में शैं’पेन की एक बोतल मिली थी। लेकिन उस वक्त सचिन 18 साल से कम उम्र के थे, इसलिए उन्होंने इस बोतल को नहीं खोला। लेकिन 8 साल बाद जब सचिन के घर में उनकी बेटी सारा का जन्म हुआ तो सचिन ने खुशी के इस मौके पर वही शैं’पेन की बोतल खोलकर खुशी मनाई थी।

Sara Tendukar Sachin

एक जाने-माने क्रिकेटर की बेटी होने की वजह से कई बार सारा को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। साल 2018 में साइबर पुलिस ने अंधेरी से एक ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया था, जो सारा के नाम से फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर बड़े राजनेताओं के पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किया करता था।

Tendulakar Sara

सूत्रों की माने तो सारा तेंदुलकर का पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह है। रणवीर की फिल्म बाजीराव मस्तानी देखकर सारा रणवीर की फैन हो गई और यह उनकी पसंदीदा फिल्म भी बन गई। आपको बता दें कि सारा को फिल्म देखना बहुत पसंद है और उन्हें जो भी मौका मिलता है वह अपने दोस्तों के साथ सिनेमा हॉल में जरूर जाती हैं।

Sachin Sara Tendulkar Photo Gallery

एक बार यह भी अफवाह उड़ी थी कि सारा प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं लेकिन बाद में सचिन तेंदुलकर ने खुद इस पर सफाई देते हुए इन खबरों को आधारहीन बताया था।

Sara Sachin Old Photo

कुछ दिन पहले सारा तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ ये तस्वीर शेयर की थी। इस पुरानी तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा था, ‘एक प्रोटेक्टिव, केयरिंग और क्रेजी पिता होने के लिए थैंक्यू पापा.’

Sara With Arjun

सारा और अर्जुन की बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग है और वे भाई-बहन से ज्यादा बेस्ट फ्रेंड है। अर्जुन तेंदुलकर के 18वें बर्थडे पर सारा ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया था।

Sara Tendulkar With Mother

मदर्स डे पर सारा ने अपनी मां के साथ ये तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘आपने हमारे लिए जो किया है और जो कर रही हैं, उसका मोल मैं कभी नहीं चुका सकती. हम तीनों उससे ज्यादा प्यार करते हैं जितना आपने कभी सोचा होगा.’

Sara Tendulkar Pics

सचिन की बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ के प्रीमियर पर सारा ने कहा था, ‘बचपन में मैं अपने पिता की महानता से अंजान थी। मेरे लिए वह सिर्फ एक साधारण पिता थे। लेकिन उनकी बायोपिक देखने के बाद मुझे पता चला कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.’

यह भी पढ़ें :मिलिए विराट कोहली की भाभी से, खूबसूरती के मामले में अनुष्का शर्मा को देती है टक्कर

भारत की 5 महिला खिलाड़ी जिन्होंने गरीबी से निकलकर बनाई पहचान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here