सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया है। इतना ही नहीं सरफराज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी बाहर कर दिया गया है। अगले महीने पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट और टी-20 सीरीज होनी है। उससे ठीक पहले ये बड़ा फैसला लिया गया है। पीसीबी ने नए कप्तान भी चुन लिए है। पाकिस्तान ने अजहर अली को टेस्ट क्रिकेट का नया कप्तान बनाया है जबकि बाबर आजम को सरफराज की जगह टी-20 क्रिकेट का नया कप्तान बनाने का निर्णय लिया है।
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान सरफराज अहमद की आज ये हालत हो गई है उसको टीम में भी जगह नहीं मिल रही। पाकिस्तान की टीम पिछले काफी समय से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बहुत नाराज है। विश्व कप 2019 में भी सरफराज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनकी पूरी टीम की हालत खस्ता नजर आई। जिसके चलते वो बिना सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किए ही बाहर हो गए।
वर्ल्ड कप में सरफराज उबासी लेते हुए नजर आए थे, इतना ही नहीं वे उबासी लेते ही फील्डिंग भी लगा रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सरफराज खान और उनकी टीम का बहुत मजाक उड़ाया गया था और लोगों ने उनकी फिटनेस पर भी काफी सवाल खड़े किये थे। अभी हाल ही में भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले गए 3 में से तीनों ही मैचों में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
टीम से निकाले जाने के बाद सरफराज की पत्नी ने कही यह बात :
सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट फैंस समेत उनकी पत्नी भी नाखुश है। लोग सोशल मीडिया पर पीसीबी के फैसले का कड़ा विरोध कर रहे हैं। हालांकि शायद दिखावे के लिए सरफराज अहमद की पत्नी सैयदा खुशबख्त ने कहा है, कि “मैं और मेरे पति बिल्कुल निराश नहीं हैं। यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला है और हमें इसका सम्मान करते हैं”
सैयदा खुशबख्त का कहना है कि, उनको इस बारे में तीन दिन पहले ही पता चल गया था कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरफराज को कप्तानी से हटाने वाला है। सरफराज के संन्यास को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “अभी सरफराज का खेल खत्म नहीं हुआ है। वे अब फ्री होकर खेल सकेंगे और वे जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे। उन्हें भला अभी क्यों संन्यास लेना चाहिए? वे केवल 32 साल के ही तो हुए हैं। धोनी कितने साल के हैं?”
धोनी से सरफराज की तुलना करना कितना सही ?
आपको बतां दें कि धोनी 38 साल के हैं, लेकिन धोनी से सरफराज की तुलना करते हुए बेगम सैयदा खुशबख्त शायद ये भूल गई कि ज्यादा उम्र के होते हुए भी धोनी की फिटनेस सरफराज से कई गुना अच्छी है। वो भूल गई कि धोनी बीच मैदान पर अभी भी चीते की रफ्तार से रन लेने के लिए दौड़ते है, ना कि सरफराज की तरह पिज्जा बर्गर खाकर बीच मैदान पर उबासी लेते है। शायद उन्हें याद नहीं की धोनी ऐसे इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिसने टीम इंडिया को दो-दो ICC वर्ल्ड कप खिताब दिलाए हैं।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज की पत्नी ने बताया इस इंडियन क्रिकेटर को चाहता है पूरा पाकिस्तान