Home खेल जगत SL vs IND: दूसरे टी-20 मैच में मिली हार के बाद शिखर धवन ने बताया हार का कारण

SL vs IND: दूसरे टी-20 मैच में मिली हार के बाद शिखर धवन ने बताया हार का कारण

0
SL vs IND: दूसरे टी-20 मैच में मिली हार के बाद शिखर धवन ने बताया हार का कारण

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए t20 सीरीज का दूसरा मैच भारत 4 विकेट से हार गया। हार के बावजूद भी भारतीय कप्तान शिखर धवन अपने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस से काफी संतुष्ट है। यह काफी लो स्कोरिंग मैच था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 133 रन का टारगेट दिया था। श्रीलंका के बल्लेबाजों को इस छोटे से टारगेट को भी अचीव करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारत मैच जीतने से चूक गया।

श्रींलकाई बल्लेबाजों ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर 133 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। लेकिन मैच हारने के बाद भी शिखर धवन ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की। शिखर धवन को खुशी है कि छोटा लक्ष्य होने के बाद भी भारतीय गेंदबाज मैच को अंतिम ओवर में लेकर गए। क्योंकि टी-20 मैच में 133 रनों का टारगेट बहुत छोटा होता है। इस बात को शिखर धवन भी भली-भांति जानते हैं।

धवन ने कहा, ” मैं अपने खिलाड़ियों से खुश हूं”

Dhawan India Odi

मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन ने कहा कि.. “इस मुकाबले में पिच बदली हुई थी और गेंद काफी रूक कर भी आ रही थी. हम जानते थे कि हम आज एक बल्लेबाज कम खिला रहे हैं और हम यह भी जानते थे कि हमें अपनी इस पारी को काफी सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाना होगा, लेकिन आखिर में 10 से 15 रन पीछे रह गए जिसनें मैच के रिजल्ट में अंतर बता दिया. खैर मैं अपने इन खिलाड़ियों से काफी खुश हूँ यह कभी हार नहीं मानते यह देखकर अच्छा लगता है. इन खिलाड़ियों की तारीफ है कि यह इस मुकाबले को अंत तक लेकर गए”

Indian Cricket Team
दूसरे मैच में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी

इस मैच में भारत के कई बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर थे उनको आइसोलेशन में रखा गया है। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में 42 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, टी-20 के लिहाज से देखा जाए तो धवन की यह पारी काफी धीमी रही लेकिन भारत के 132 रनों में धवन के इन 40 रनों का काफी महत्वपूर्ण रोल रहा है। क्योंकि बाकी कोई भी बल्लेबाज भारत की तरफ से अच्छे रन नहीं बना सका।

अब यह सीरीज 1-1 पर बराबर है इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है जहां यह पता चलेगा कि इस सीरीज को कौनसी टीम जीतेगी। तीसरे मैच में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि भारत की टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here