खेल जगत

चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए शिखर धवन, उनकी जगह इस नए खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ICC World Cup 2019 में 9 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा था। लेकिन वे इस मैच में चोटिल हो गए थे। दरअसल, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की एक उछाल लेती गेंद उनके अंगूठे में लगी थी। हालांकि चोट के बावजूद भी धवन खेलते रहे और उन्होंने वनडे में अपना 17वां शतक पूरा किया। परंतु जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग आई तो उनकी जगह रवींद्र जडेजा को फील्डिंग करने के लिए भेजा गया था।

चोट की गंभीरता को देखते हुए शिखर धवन को 3 हफ्तों के लिए टीम से बाहर कर दिया है ताकि वो जल्दी ठीक हो सकें। धवन के बाहर होने से कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब टीम में धवन की जगह ओपनिंग कौन करेगा ? बीसीसीआई ने अभी तक किसी भी खिलाड़ी को उनकी जगह नहीं चुना है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह बीसीसीआई के चयनकर्ता ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में से किसी एक को चुन सकते हैं।

ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर :

वर्ल्ड कप की टीम चुने जाने से पहले भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम सुर्खियों में था लेकिन उस समय ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिल पाई थी उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था। अब शिखर धवन के बाहर होने से शायद हो सकता है ऋषभ पंत को मौका दिया जाए। क्योंकि वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। अगर पंत को मौका मिलता है तो ये चार नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं क्योंकि ओपनिंग के लिए केएल राहुल के मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही हैं।

ऋषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर के नाम की भी चर्चा हो रही हैं हो सकता हैं उनको भी शिखर धवन की जगह मौका मिले क्योंकि अय्यर भी एक बेहतर विकल्प है। इसके अलावा अंबाती रायुडू पर भी चयनकर्ताओं की निगाहें हैं। लेकिन टीम में किसे मौका मिलेगा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ना ही बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है। वहीं अगर टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो ऋषभ पंत अगले 48 घंटों में इंग्लैंड के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।

आखिरी मैचों में वापिस आ सकते हैं धवन :

शिखर धवन 3 हफ्तों तक बाहर रहेंगे और पाकिस्तान, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। अगर धवन सही समय पर फिट होते हैं तो वो वर्ल्ड कप के बचे आखिरी मैचों में खेलते दिख सकते हैं। धवन के बाहर होने से टीम को नुकसान तो जरूर होगा क्योंकि वे एक सलामी बल्लेबाज हैं और धीरे-धीरे अपनी फॉर्म में लौट रहे थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी। ऐसे में भारतीय टीम को धवन की कमी जरूर खलेगी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह टीम में शामिल होने वाला खिलाड़ी उनकी कमी को पूरा कर पाएगा या नहीं। बता दें कि अब तक भारत ने अपने दोनों विश्व कप मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने बताया वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को क्यों मिली जगह

Recent Posts

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले धोनी की टीम चेन्नई को लगा झटका, बड़ा बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…

March 4, 2024

दूसरी बार‌ पिता बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी‌ जानकारी

टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…

February 20, 2024

रवीना टंडन की बेटी खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती है मात, देखिए 15 तस्वीरें

रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…

January 11, 2024

साल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन

साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट‌ टीम के लिए 2023 का आकलन कर…

January 1, 2024

CID में ‘फ्रेडी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…

December 5, 2023

ऐश्वर्या राय पर‌ घटिया बयान के बाद अब्दुल रज्जाक ने फिर से वर्ल्डकप में भारत की हार पर दिया विवादित बयान

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के‌ बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…

November 24, 2023