गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक ऐसी बुक हैं जिसमें दुनियाभर के बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस बुक में अपना नाम शामिल करवाने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं वहीं कुछ ऐसे भाग्यशाली लोग भी हैं जिनको रिकॉर्ड बनाने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती और उनका नाम आसानी से इस बुक में दर्ज हो जाता है जैसे विश्व के सबसे लंबे आदमी का रिकॉर्ड या फिर सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड। हर साल गिनीज बुक में नए नए रिकॉर्ड्स जुड़ते रहते हैं। वहीं आपको बता दें कि गिनीज बुक में कुछ ऐसे अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स भी है जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।
सबसे लंबी पलकों का रिकॉर्ड :
चीन की इस महिला का नाम यू जियांक्सिया हैं और इसके नाम सबसे लंबी पलकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। सुनने में जरूर आपको यह अजीब किस्म का रिकॉर्ड लग रहा होगा लेकिन गिनीज बुक में ऐसे रिकॉर्ड्स की भरमार है। साल 2016 में यू जियांक्सिया की ऊपरी बांई पलक की लंबाई 12.40 सेंटीमीटर थी और 14 महीनों बाद उनकी पलक की लंबाई और बढ़ गई है।
सबसे बड़े नाखूनों का रिकॉर्ड :
बचपन से हमें सिखाया जाता हैं कि नाखूनों को बड़ा ना होने दें और समय-समय पर नेलकटर से नाखून काटते रहें ताकि नाखूनों में कीटाणु जमा न हों लेकिन इस महिला को ना तो कीटाणुओं से कोई डर है और ना ही इतने बड़े नाखूनों से। इस महिला का नाम आयना विलियम्स हैं ये अमेरिका की रहने वाली है और इनके नाखून दुनिया में सबसे बड़े हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार इस महिला के नाखूनों का साइज 10.9 इंच है।
मुंह से गुब्बारे फुलाने का रिकॉर्ड :
अगर आपसे कोई गुब्बारे फुलाने के लिए कहें तो आप दो चार गुब्बारे तो आसानी से फुला देंगे लेकिन उसके बाद आपके मुंह में दर्द होने लगेगा। लेकिन दुनिया में एक ऐसा महानुभाव भी है जो मुंह से 910 गुब्बारे फुलाने का दम रखता हैं। अमेरिका के हंटर इवन नाम के व्यक्ति ने अपने मुंह से 910 गुब्बारे फुलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
सबसे बड़ा प्याज उगाने का रिकॉर्ड :
क्या आपने कभी ऐसा प्याज देखा है जिसको दोनों हाथ लगाकर उठाना पड़े ? यह जरूर आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन टोनी ग्लोवर नाम का यह ब्रिटिश व्यक्ति सबसे बड़ा प्याज उगाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा चुका है। इन्होंने एक सामान्य प्याज से 25 गुना बड़ा प्याज उगाकर रिकार्ड बनाया है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
नाक से टाइपिंग करने का रिकॉर्ड :
आपने कीबोर्ड पर तो लोगों को बहुत तेजी से टाइपिंग करते देखा होगा। लेकिन भारत के खुर्शीद हुसैन ने नाक से कंप्यूटर पर सबसे तेज टाइप करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। कुछ लोग तो हाथ से भी अच्छी टाइपिंग नहीं कर पाते ऐसे में नाक से टाइपिंग करना कितना मुश्किल है इसकी कल्पना आप खुद कर सकते हैं। दरअसल, खुर्शीद ने कुछ सेकंड में ही 103 कैरेक्टर टाइप किये थे और उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हैं।
आंख बाहर निकलने का रिकॉर्ड :
आंख बाहर निकालना बहुत ही पेचीदा और डरावना किस्म का रिकॉर्ड हैं जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति डर जाए, खासतौर पर बच्चे। तस्वीर में नजर आ रही इस महिला ने अपनी आंखें बाहर निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस महिला का नाम किम गुडमैन हैं और ये अपनी आंखों को 11 मिलीमीटर (0.43 इंच) तक बाहर निकालने की क्षमता रखती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हर कोई आँखों को ऐसे बाहर नहीं निकाल सकता। ऐसा करने से रक्त वाहिकाओं और तंत्रिकाओं पर दबाव पड़ता है।
शरीर पर आग लगाकर घोड़े से खिंचवाने का रिकॉर्ड :
गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की भूख लोगों से क्या करवा दें कुछ कहा नहीं जा सकता। इस खतरनाक रिकार्ड को जानकर आपको इस बात पर और ज्यादा यकीन हो जाएगा। दरअसल, जोसेफ टॉटलिंग नाम के इस शख्स ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए अपनी जान को भी खतरे में डाल दिया था। उन्होंने अपने शरीर को आग लगाकर एक घोड़े से 500 मीटर की दूरी तक खिंचवाया था। इसमें खतरा तो बहुत था लेकिन वो ऐसा करने में सफल रहे और उनको कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : जूस बेचने वाला शख्स कैसे बना संगीत सम्राट, जानिए गुलशन कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
भारत के 10 सबसे बड़े और प्रसिद्ध चिड़ियाघर, जहां एक बार तो जाना बनता है