इंदौर में खेला गया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। इस मैच में भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय गेंदबाज एक बार फिर महंगे साबित हुए और खूब रन लुटाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की विकटें बहुत तेजी से गिरी और 19वें ओवर में 178 रनों पर ऑल आउट हो गई।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने पहले तीन ओवर में सिर्फ 24 रन दिए थे। लेकिन आखिरी ओवर में उनको बहुत ज्यादा 24 रन पड़ गए। डेविड मिलर ने दीपक के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े। ओवर की 5वीं गेंद पर मिलर ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला। वहां मोहम्मद सिराज फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने कैच तो पकड़ लिया लेकिन उनका पैर बाउंड्री लाइन को टच हो गया। इसकी वजह से साउथ अफ्रीका को 6 रन मिल गए।
मोहम्मद सिराज का पैर बाउंड्री लाइन में टच होने के बाद दीपक चाहर काफी गुस्से में नजर आए साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी सिराज की इस गलती से नाराज़ दिखे। रोहित ने कुछ नहीं बोला लेकिन दीपक चाहर ने सिराज की तरफ हाथ दिखाते हुए कुछ अपशब्द कहते हुए प्रतीत हुए। सिराज को भी अपनी गलती का पता था और उन्होंने अपना चेहरा ढंक लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपक चाहर पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुस्से में सिराज को गाली दी है लेकिन असलियत में उन्होंने क्या कहा था वह अभी साफ नहीं हो पाया है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) October 4, 2022
भारत ने इस हार के बावजूद शृंखला 2-1 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका के बलल रूसो ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला सैकड़ा जमाते हुए 48 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 100 रन की पारी खेली। उनका साथ क्विंटन डी कॉक ने दिया जिन्होंने 43 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत 68 रन बनाये। भारत के लिये दिनेश कार्तिक ने 46(21), दीपक चाहर ने 31(17) और ऋषभ पंत ने 27(14) रन की पारी खेली।