भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं। अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। इस गुड न्यूज़ को विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था और विराट ने बताया था कि अनुष्का और उनकी बेटी दोनों स्वस्थ हैं। जल्द ही दोनों हॉस्पिटल से बेटी के साथ घर जाएंगे।
अब हम आपको उस आलीशान घर के बारे में बताते हैं जहां पर उनकी बेटी अनवी रहेगी। इस आलीशान घर को देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। अनुष्का और विराट का यह घर मुंबई के वर्ली में स्थित है। जब दोनों ने शादी की थी उसके बाद विराट और अनुष्का अपने इस नये घर में शिफ्ट हो गए थे और उनके इस अपार्टमेंट का नाम है ‘Omkar 1973’
वैसे खबरें तो यह भी थी कि उन्होंने शादी से पहले 2016 में ही ये घर खरीदा लिया था ताकि शादी के बाद आराम से एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अपार्टमेंट की कीमत 34 करोड़ है और यह आलीशान घर 7,171 स्कॉयर फीट में फैला हुआ है।
काफी खूबसूरत है विराट-अनुष्का का घर
विराट और अनुष्का ओमकार 1973 अपार्टमेंट के 35वें फ्लोर पर रहते हैं। उनके इस घर में चार बेडरुम हैं और प्राइवेट टेरिस है, गार्डेन एरिया है और फिटनेस के लिए एक छोटा सा जिम भी है।
अनुष्का शर्मा अक्सर इस घर से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। करवा चौथ के मौके पर अपने टेरिस से इस कपल ने एक तस्वीर शेयर की थी।
विराट और अनुष्का का यह घर बहुत खूबसूरत है और इनके घर के बाहर का नजारा लाजवाब है। अक्सर ही ये कपल अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करता रहता है।
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा को जब कभी फोटोशूट कराना होता है तो इस घर में उसके लिए उनकी एक पसंदीदा जगह है। जहां अनुष्का शर्मा कई बार फोटोशूट करा चुकी है। इस बैकड्रॉप में ये अभिनेत्री बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं।
बालकनी घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। अगर इस घर की बालकनी की बात करें तो यह बहुत शानदार है। जब भी विराट क्रिकेट से छुट्टी लेकर त्योहारों के मौके पर घर आते हैं तो इस बालकनी में फोटो खिंचवाते और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं दिवाली के मौके पर भी दोनों ने इसी बालकनी में फोटो क्लिक की थी।
View this post on Instagram
चूंकि अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हमको फिल्मी और वेब सीरीज देखने का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने अपने घर में एक बड़ी सी टेलीविजन स्क्रीन भी लगवाई है ताकि अपने फ्री समय में वह फिल्मों का मजा ले सकें।
यह भी पढ़ें : विराट की बेटी की पहली झलक आई सामने, कोहली के भाई विकास ने शेयर किया वीडियो