पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड ने भी भारतीय टीम को टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में करारी मात दी। कोहली की टीम की इस तरह बुरी हार के बाद उनकी खूब फजीहत हो रही है। फैंस मायूस भी हैं और गुस्सा भी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सबकी फेवरेट माने जाने वाली टीम इंडिया का ये हाल होगा इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। भारत का अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है।
इस करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली का एक दस साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह हार से दुखी होकर घर वापस जाने की बात कर रहे हैं। विराट कोहली इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। और खूब आलोचना झेल रहे हैं। इसी बीच उनका ये ट्वीट वायरल हुआ है, जिसमें वह लिख रहे हैं कि हार के लिए दुखी हूं, अब घर जा रहा हूं। विराट कोहली का ये ट्वीट 23 जनवरी, 2011 का है। जो रात को करीब पौने ग्यारह बजे किया गया है।
अब जब विराट कोहली का ये ट्वीट एक बार फिर चर्चा में आया है, तो ट्वीटर यूजर इस ट्वीट के नीचे जाकर कई तरह के जवाब दे रहे हैं। कुछ ने लिखा कि कोई बात नहीं खेल में हार जीत तो होती रहती है। जबकि एक यूजर ने लिखा है कि ‘आप तो प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भी नहीं आए महाराज, घर ही आ जाओ, 4-5 विज्ञापन कर लेना, देश के लोग तो हैं ही मंद बुद्धि, जो बेचोगे वो ले लेंगे।
आप तो प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भी नहीं आए महाराज, घर ही आ जाओ, 4-5 ads कर लेना, देश के लोग तो हैं ही मंद बुद्धि, जो बेचोगे वो ले लेंगे।
— Middle_Class (@ankit567813) November 1, 2021
कुछ फैंस ने विराट कोहली को कहा कि वह अपने खेल से घमंड को बाहर निकाल लें ये एक वेल-विशर की सलाह है। एक यूजर ने विराट कोहली को सलाह दी कि ‘घर जाकर एड करना कोई अच्छी सी’
Jaake Ad karna koi acchi si.
— Pankush (@pankush_15) October 31, 2021
ठाकुर आकाश सिंह नाम के एक व्यक्ति ने विराट को रिप्लाई करते हुए लिखा कि, – एक समय मैं आपका बहुत बड़ा फैन था लेकिन अब दिल से गाली निकलती है क्योंकि अब तुम घमंडी हो चुके हो, और दिवाली पर ज्ञान पेलना छोड़कर अपनी बैटिंग पर ध्यान दो, कितने पैसे काफी होंगे आपके लिए? आपको इतना तो दिया है इस खेल ने, अब थोड़ा देश के लिए खेल लो
Once I was your big fan❣️ but now dil se gali nikalti hai aapke liye kyuki ab bahut arrogant ho chuke ho aap aur diwali par gyan pelna chhod kar please focus on your batting aur kitne paise kafi honge aapke liye itna to diya iss khel ne aapko, ab thoda desh ke liye khel
— ठाकुर आकाश सिंह⚔️🚩⚔️ (@rajputakash2830) November 1, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, आपसे इस तरह के खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी, एक महीने पहले आपने यहां आईपीएल खेला था फिर भी पिच को समझ नहीं पाए।
Very very poor performance didn’t expect like this come on u guys played IPL here for over a month still unable to read it???
— krishna (@krishnac312) November 1, 2021
आपको बता दें कि विराट कोहली पहले ही टी-20 वर्ल्डकप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। कोहली की कप्तानी पर पहले भी सवाल खड़े होते आए हैं, ऐसे में इस बार भी उनको निशाने पर लिया जा रहा है।