IPL: टी20 के बाद विराट कोहली ने अब RCB की कप्तानी छोड़ने का भी किया ऐलान, विडियो जारी कर कही ये बात

0
1
Virat Kohli Rcb Team 696x365

विराट कोहली ने रविवार की रात को एक बड़ी घोषणा करते हुए सभी फैंस को चौंका दिया। विराट ने घोषणा की है कि वह आईपीएल 2021 के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान नहीं रहेंगे उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर जारी हुए एक वीडियो में विराट कोहली ने इसको लेकर बात की और बताया कि वे क्यों कप्तानी के पद से पीछे हट रहे हैं।

विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी से छोड़ने का भी फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। आइये आपको बताते हैं कल विराट कोहली ने अपनी विडियो में क्या बात कही।

Virat Kohli Rcb

कोहली ने कहा कि RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी सीजन है। उन्होंने कहा, ‘मैंने मैनेजमेंट से इस बारे में आज शाम को बात की। यह मेरे दिमाग में कुछ समय से चल रहा था। मैंने अपना वर्कलोड, जो बीते काफी साल से बहुत ज्यादा था, को मैनेज करने के लिए हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया था।’

भविष्य को देखते हुए लिया यह फैसला

कोहली ने आगे कहा, ‘मैं जो जिम्मेदारियां मुझे मिली थीं उन्हें निभाने के लिए तत्पर रहना चाहता था। और मुझे लगा मैं इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रिफ्रेश, रीग्रुप और अपने विचारों में स्पष्ट रहना चाहता था कि मैं आगे किस तरह बढ़ना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही अगले साल बड़ी नीलामी है और आरसीबी बदलाव के दौर से गुजरेगी।’

Virat Kohli

विराट ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान करते हुए कहा- यह मेरे लिए शानदार सफर रहा है। आरसीबी में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करना शानदार अनुभव रहा है। मैं इस मौके पर टीम मैनेजमेंट, कोच, सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरी आरसीबी परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इन सभी ने टीम और फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने में मदद की है। विराट ने कहा- यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन फ्रेंचाइजी के बेहतर भविष्य को देखते हुए मैंने यह फैसला लिया है। आरसीबी परिवार मेरे दिल के करीब है और टीम आगे और बेहतर होगी।

RCB के लिए खेलते रहेंगे विराट कोहली


कोहली ने यह भी साफ कर दिया कि वह बैंगलोर के लिए ही खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैने मैनेजमेंट को साफ कर दिया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं आईपीएल में अपने आखिरी मैच तक आरसीबी के लिए ही खेलता रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि लेकिन बतौर कप्तान नौ साल का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसमें खुशी, गम, उत्साह के लम्हे रहे।

विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के लिए 132 मैच खेले हैं। इनमें से 60 में आरसीबी को जीत मिली। 65 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैच टाई रहे और चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। कोहली की बैटिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने पांच शतक लगाए हैं। विराट ने आरसीबी के लिए अब तक 199 मैचों में 6076 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान आरसीबी के लिए उन्होंने 132 मैचों में 43.27 की औसत और 134.11 के स्ट्राइक रेट से 4674 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here