2011 वर्ल्ड कप को हुए लगभग 11 साल चुके हैंI अगर आपने ज़हन में 2011 वर्ल्ड कप की यादें होंगी तो आपको जरूर याद होगा कि रोहित शर्मा उस विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थेI अब उस समय के चयनकर्ता रह चुके एक सदस्य ने बताया है कि आखिर रोहित शर्मा उस समय टीम का हिस्सा क्यों नहीं थेI आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैंI
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब 2011 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चुनी जा रही थी तब पूर्व क्रिकेटर कृष्णाचारी श्रीकांत मुख्यचयनकर्ता थेI जैसा कि हर एक चयन समिति में सदस्य होते हैंI ठीक उसी तरह चयन समिति में राजा वेंकट भी थेI उन्होंने अब रोहित शर्मा के 2011 वर्ल्ड कप में न होने का कारण बताया हैI
2011 वर्ल्ड कप टीम रोहित शर्मा के न होने का मुख्य कारण
रोहित शर्मा जिस ओहदे के बल्लेबाज़ इस समय है वह 2011 में वैसे नहीं थेI 2013 के बाद रोहित शर्मा का करियर चमका थाI राजा वेंकट ने बताया कि हम रोहित शर्मा को टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन मैनेजमेंट इसके पक्ष में नहीं थाI मैनेजमेंट के दखल के बाद रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गयाI
राजा वेंकट ने बताया कि उस समय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप टीम में नहीं शामिल करना चाहता थाI मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत चाहते थे उस समय जो टीम रेगुलर खेल रही थी वही विश्व कप भी खेलेI श्रीकांत रोहित शर्मा की जगह एक लेग स्पिनर को चाहते हैंI
पीयूष चावला की वजह से रोहित का टीम में नहीं हुआ चयन
दरअसल टीम मैनेजमेंट एक लेग स्पिनर को टीम में चाहता थाI टीम में उपरी क्रम में सचिन, सहवाग, गंभीर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ थे लेकिन कोई अच्छा स्पिनर नहीं था I टीम के 14 सदस्य क्लियर थेI लेकिन 15वें सदस्य को लेकर माथापच्ची चल रही थीI टीम मैनेजमेंट ने 15वें सदस्य के लिए पीयूष चावला को चुनाI
एक अख़बार में इंटरव्यू देते हुए राजा वेंकट ने यह बात बताईI उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिए टीम चुनना कोई मुश्किल काम नहीं थाI टीम के 14 खिलाड़ी तय थे वह 15वें खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा को चाहते थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पीयूष चावला को चुनाI इसका कारण यह था कि पीयूष चावला अच्छी लेग स्पिन कर लेते थे और निचले क्रम में थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते थेI
चूँकि टीम में पहले से ही अश्विन और हरभजन जैसे ऑफ़ स्पिनर थे और विश्व कप भारत में हो रहा था इसलिए टीम मैनेजमेंट स्पिन फ्रेंडली टीम चाहता थाI इस वजह से टीम को रोहित शर्मा को पीछे छोड़ना पड़ाI
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा को 2011 विश्व कप में टीम का हिस्सा न बन पाने का मलाल आज भी हैI हालांकि उसके बाद जितने भी वर्ल्ड कप हुए रोहित शर्मा हर वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहेI रोहित का सपना है कि वह भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप जीतेंI गौरतलब है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद दे दी गयी हैI