टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास में दूसरी बार टी20 का खिताब अपने नाम किया। जैसे ही इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी, सोशल मीडिया पर लोग इंग्लैंड की टीम को बधाईयां देने लगे, चारों तरफ़ से इंग्लैंड के लिए शुभकामनाएं आने लगीं। श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट का एक मजबूत मनोरंजक ब्रांड खेलने के लिए इंग्लैंड को बधाई। कभी हार न मानने के लिए अच्छा खेला।’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड को जीत की बधाई देते हुए इस जीत को एक शानदार उपलब्धि बताया और रविवार के मैच में शाहीन आफरीदी की चोट के दुर्भाग्यपूर्ण समय को एक महत्वपूर्ण क्षण बताया।
तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘इंग्लैंड को आपका दूसरा टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई। शानदार उपलब्धि। यह एक करीबी मुकाबला था और यह और भी दिलचस्प होता अगर आफरीदी चोटिल नहीं होते। यह विश्व कप सही मायने में उतार-चढ़ाव वाला रहा है।’
वहीं भारतीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अलग ही अंदाज में इंग्लैंड की टीम को बधाई दी। युवी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ससुराल वालों को बधाई!!’ आपको बता दें कि युवराज सिंह की पत्नी हेजल इंग्लैंड से है इसीलिए युवराज सिंह ने इंग्लैंड को बधाई देते समय ये बात लिखी।
Congratulations in laws !! @benstokes38 great knock in a big pressure game !! #PakistanVsEngland #T20WorldCupFinal
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 13, 2022