IPL 2023: CSK में हुए बड़े उलटफेर, ड्वेन ब्रावो की हुई टीम से छुट्टी, जबकि ये खिलाड़ी हुए रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सत्र की नीलामी से पहले टीम के प्रमुख ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को रिटेन नहीं करते हुए अनुबंध से मुक्त कर दिया है। सीएसके ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। ब्रावो बहुत सालों तक चेन्नई के लिए खेलते रहे हैं। लेकिन अब चेन्नई उनको रिटेन करने से पीछे हट गई है। सीएसके ने बताया कि नीलामी से पहले ब्रावो, एडम मिलने, रॉबिन उथप्पा, क्रिस जॉर्डन, नारायण जगदीसन, हरि निशांत, केएम आसिफ और भगत वर्मा को अनुबंध से मुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि ब्रावो लंबे समय से चेन्नई में खेलते आ रहे हैं वे 2011 से सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने 116 आईपीएल मैचों में सुपर किंग्स के लिए खेला है। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ब्रावो ने इस दौरान 137.15 की स्ट्राइक रेट से 1004 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने आईपीएल में 140 विकेट लिए हैं।

ब्रावो अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनको चेन्नई ने मुक्त किया है बल्कि उनके अलावा भारत के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भी अनुबंध से मुक्त किया गया है। अभी थोड़े दिन पहले ही उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। रॉबिन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 345 रन बनाए। उथप्पा 2021 आईपीएल विजेता सीएसके टीम का हिस्सा थे। इससे पहले उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को रिटेन कर लिया है। सर जडेजा सीएसके के लिए ही खेलते रहेंगे। चेन्नई से रिलीज किए गए खिलाड़ी के नाम हैं: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिलने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन

चेन्नई की मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, , दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here