ये हैं दुनिया के 6 सबसे शरीफ क्रिकेट खिलाड़ी, जिन्होंने आज तक कभी नहीं किया झगड़ा

0
4
six most decent cricketer

कोई भी खेल हो हर खिलाड़ी को उसे खेलभावना से ही खेलना चाहिए लेकिन क्रिकेट मैचों में अक्सर आपने देखा होगा कि कई खिलाड़ी अपना आपा खो देते हैं और विपक्षी टीम के खिलाड़ी से झगड़ने लगते हैं। क्रिकेट इतिहास में हम ऐसी कई घटनाएं देख चुके हैं जब खिलाड़ी एक-दूसरे को गालियां देने पर उतर आते हैं। यहां तक कि हरभजन ने तो एक आईपीएल मैच के दौरान श्रीसंत को गुस्से में थप्पड़ भी जड़ दिया था। क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों में कहासुनी होना कोई बड़ी बात नहीं है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर को भी आप कई बार एक-दूसरे से भिड़ते देख चुके होंगे। इसके अलावा हरभजन और सायमंड्स वाला विवाद भी किसी से छुपा नहीं है। कई बार तो भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अपना धैर्य खो देते हैं और खिलाड़ियों से लेकर अम्पायर के गलत फैसले पर भी आगबबूला हो जाते हैं। लेकिन क्रिकेट के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जो लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन आजतक उनको किसी से लड़ाई तो दूर की बात बहस करते भी नहीं देखा। आज हम आपको छह ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनको सबसे शरीफ क्रिकेट खिलाड़ी माना जाता हैं।

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) :

Kane Williamson

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को आपने बॉलर्स की खूब पिटाई करते देखा होगा लेकिन सिर्फ उनके बल्ले से। असल में वह बेहद शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं जो आजतक किसी के साथ नहीं भिड़े हैं। केन विलियमसन सभी खिलाड़ियों से प्यार से पेश आते हैं और किसी से बहस नहीं करते। चाहे मैच की परिस्थिति कैसी भी हो वह अपना धैर्य बनाये रखते हैं। बता दें कि वह आईपीएल में हैदराबाद की टीम की कप्तानी भी करते हैं और भारतीय दर्शक इस खिलाड़ी को बहुत पसंद करते हैैं।

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) :

Hashim Amla

दक्षिण अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला भी शांत प्रवृत्ति के खिलाड़ी हैं। वह टेस्ट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। वे मैदान पर बिल्कुल शांत तरीके से खेलते हैं और किसी से झगड़ा नहीं करते। हाशिम अमला का कहना है कि, ‘मैं हमेशा से रोजे रखता रहा हूं मुझे लगता है कि इससे अच्छी मानसिक और अध्यात्मिक कसरत हो जाती है। इससे मुझे अनुकूलन में मदद मिलती है’।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) :

sachin tendulkar

‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हैं। इतने लंबे क्रिकेट करियर में उन्होंने हर तरह के आक्रामक गेंदबाजों का सामना किया है जिनमें से कुछ उनको गुस्सा दिलाकर आउट करने का प्रयास थे लेकिन सचिन हमेशा धैर्य के साथ खेलें और कभी किसी से नोंक-झोंक नहीं की। उनके व्यवहार की आज भी सराहना की जाती हैं और शायद यही कारण है कि उनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता हैं।

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) :

AB de Villiers

भारत में जिस विदेशी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं वो है दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स। बता दें कि डिविलियर्स बहुत ही मिलनसार व अच्छे स्वभाव के खिलाड़ी हैं उनको मैदान पर कभी लड़ते झगड़ते नहीं देखा है। फिलहाल एबी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ आईपीएल जैसी लीग में खेलते दिखाई देते हैं। जिस दिन उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की उस दिन हर क्रिकेट प्रेमी को तगड़ा झटका लगा था क्योंकि फैंस इन्हें ICC वर्ल्ड कप 2019 में खेलते हुए देखना चाहते थे।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) :

MS Dhoni

अगर बात सबसे शांत खिलाड़ियों की हो रही हो तो धोनी का नाम भला कैसे छूट सकता है। धोनी का नाम कैप्टन कूल इसी वजह से पड़ा था क्योंकि वह बहुत ही शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं और हर परिस्थिति में टीम को संभालना उन्हें अच्छे से आता है। चेहरे से शांत लेकिन बल्ले से आग उगलने वाले महेंद्र सिंह धोनी के आज करोड़ों फैंस हैं जो उनकी सादगी को बहुत पसंद करते हैं।

कुमार संगकारा (श्रीलंका) :

Kumar Sangakkara Sri Lanka

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनको एक शान्तचित्त स्वभाव का खिलाड़ी माना जाता है जो सभी के साथ मिलजुल कर क्रिकेट खेला और कभी बहस नहीं की। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में जब धोनी ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर श्रीलंका का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा तो पीछे विकेटकीपिंग कर रहे संगकारा का चेहरा देखने लायक था।

Kumar Sangakkara
2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच

इतने नजदीक आकर वर्ल्ड कप हारने के बाद भी उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी जो इस महान खिलाड़ी के बारे में बहुत कुछ बयां कर रही थी।

यह भी पढ़ें : ये है IPL इतिहास के पांच ऐसे तूफानी बल्लेबाज जो 1 ओवर में बना चुके हैं 30 या उससे ज्यादा रन

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज की पत्नी ने बताया इस इंडियन क्रिकेटर को चाहता है पूरा पाकिस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here